मेडिकल कालेज को मिल गए हैं 10 करोड़, करते रहिए शिलान्यास का इंतजार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने एक बार फिर बताया कि मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार काफी संवेदनशील है और शासन स्तर से 10.05 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। धनराशि जिलाधिकारी के खाते में भेजी जा चुकी है। जल्द ही शिलान्यास करके काम शुरू कराया जाएगा।
सांसद व केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि कालेज के लिए नौबतपुर में जमीन चिह्नित की गई है। इसमें वाणिज्य कर विभाग की सरकारी जमीन शामिल है। वहीं कुछ जमीन किसानों से भी अधिग्रहित की जाएगी, जिसके बाद एक विशाल मेडिकल कालेज बनेगा, जिससे चंदौली ही नहीं बिहार के पड़ोसी जिलों को भी काफी लाभ मिलेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*