100 अध्यापकों ने कराया अपने प्रमाणपत्रों का सत्यापन, 8 रहे गैरहाजिर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के शैक्षणिक दस्तावेजों के सत्यापन कार्य में जिले का बेसिक महकमा पूरी शिद्दत से जुटा है। इस कड़ी में गुरुवार को सदर ब्लाक क्षेत्र के गोरारी संकुल के शिक्षकों को उनके शैक्षणिक दस्तावेज के साथ बीआरसी पर तलब किया गया।
इस दौरान कुल 108 शिक्षकों के सापेक्ष आठ शिक्षक गैरहाजिर रहे। शेष के दस्तावेजों को जांच टीम में शामिल अफसरों ने देखा और परखा।
विदित हो कि अनामिका शुक्ला कांड के बाद जिले का बेसिक शिक्षा विभाग सहायक अध्यापकों, अनुदेशकों के साथ-साथ शिक्षामित्रों के शैक्षणिक दस्तावेज को पुनः सत्यापित कर रहा है, ताकि किसी तरह के फर्जीवाड़े की संभावना को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके। इस कड़ी में गुरुवार को सदर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत फुटिया संकुल के शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों को तलब किया गया था।
इस दौरान कुल 108 शिक्षक अपने दस्तावेज संग जांच कमेटी के समक्ष प्रस्तुत हुए और सत्यापन कार्य कराया, जबकि आठ शिक्षक अनुपस्थित रहे। बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जो शिक्षक गैरहाजिर हैं वे जल्द से जल्द जांच कमेटी के समक्ष प्रस्तुत होकर अपने-अपने अभिलेखों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*