पीठासीन सहित मतदान अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण, 102 कार्मिक रहे अनुपस्थित
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में पंचायत निर्वाचन में लगे मतदान कर्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम नवीन मंडी स्थल में दो पालियों में सम्पन्न हुआ। आज दोनों पालियों में 24 पीठासीन अधिकारी, 21 प्रथम मतदान अधिकारी, 37 द्वितीय मतदान अधिकारी, 20 तृतीय मतदान अधिकारी कुल 102 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे।
बताते चले कि जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)/जिला मजिस्ट्रेट श्री सजीव सिंह द्वारा प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको पर गहरी नाराजगी जाहिर की गई। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न करना हम सभी की जिम्मेदारी है, इसमे हीला हवाली कत्तई क्षम्य नही होगी।
अतः जो मतदान कार्मिक किसी भी कारण से प्रशिक्षण से अनुपस्थित है वे आगामी प्रशिक्षण में उपस्थित होकर प्रशिक्षण अवश्य ले लें अन्यथा अनुपस्थित मानते हुए ऐसे मतदान कर्मियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डीसी एमआरएलएम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा कार्मिको को मतदान प्रक्रिया संबधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*