जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा शहीद स्मारक पर पंडित कमलापति त्रिपाठी की 116 वी जयंती का हुआ आयोजन

 

चंदौली जिले के शहीद स्मारक पर पंडित कमलापति त्रिपाठी की 116 वी जयंती समारोह का आयोजन हुआ।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राजेश पति त्रिपाठी पूर्व एमएलसी मौजूद रहे । 


बताते चलें कि सैयदराजा शहीद स्मारक में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पंडित कमलापति त्रिपाठी के जयंती समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमें स्वतंत्रा सेनानी राजनेता विद्वान व पत्रकार तथा पूर्व रेल मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पंडित कमलापति त्रिपाठी जी के 116 में जयंती समारोह के कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाने का काम किया। 

Saidraja Martyrs Memorial


वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पंडित राजेश पति त्रिपाठी तथा राजेश कुमार मिश्रा पूर्व सांसद वाराणसी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय भगवती चौधरी पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के रुप में सम्मिलित रहे । 


इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा सबसे पहले शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करने के बाद वहां पंडित कमलापति त्रिपाठी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।  कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने कहा पंडित कमलापति त्रिपाठी के किए गए कार्यों तथा उनकी बनाई हुई चीजों को याद करने के साथ-साथ मुख्य अतिथि द्वारा यह बताया गया कि यदि कमलापति त्रिपाठी जी के कार्यों को सभी राजनेताओं द्वारा केवल सहयोग कर रखा जाए तो उनके लिए आज भी काम कराना मुश्किल होगा।  क्योंकि चंदौली जनपद के लिए महापुरुष व विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले पंडित कमलापति त्रिपाठी जी एक धरोहर हैं।  जिन्हें हमेशा चंदौली की जनपद जनता याद करती रहेगी। 

116th birth anniversary of Pandit Kamalapati Tripathi


 इस दौरान विजय शंकर पांडेय पूर्व उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रमोद पांडे अध्यक्ष सेवादल एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजेश द्विवेदी वरिष्ठ नेता कांग्रेश के साथ ही साथ समारोह की अध्यक्षता डॉ राजेश चौधरी पूर्व महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपस्थित रहे । वहीं कार्यक्रम का आयोजक मंडल में रजनीश पांडेय सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, विजय कुमार त्रिपाठी सदस्य, अकील अहमद, अवधेश यादव, पहलवान राजेश पांडेय, मधु राय वरिष्ठ नेता सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे। 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*