जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

PGT की परीक्षा हुई संम्पन्न, 1310 परीक्षार्थियों ने नहीं दी परीक्षा

 


चंदौली जिले में पीजीटी की परीक्षा मंगलवार को जनपद में सकुशल सम्पन्न हुआ। इस दौरान जनपद के पांच परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न हुई। 


इस दौरान पहली पाली 545 तथा दूसरी पाली 765 ने परीक्षा छोड़ दी। प्रत्येक केंद्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी थी। इसी क्रम में चंदौली स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में दो पालियों में पीजीटी की परीक्षा सम्पन्न हुई। 


वहीं केंद्र व्यवस्थापक डॉ. रामचन्द्र शुक्ल के अलावा पर्यवेक्षक जिला बचत अधिकारी रवीन्द्र प्रताप यादव, मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार केन्द्र पर तैनात रहे। दोनों पालियों में कुल 600 प्रत्येक पाली में अलग-अलग विषयों के परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण कुल 20 कक्षों में परीक्षा दी। प्रात: भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, इतिहास, मनोविज्ञान व तर्क शास्त्र तथा पाली में हिन्दी, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, संगीत, गायन एवं वाणिज्य के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 


माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से आयोजित होने वाली प्रवक्ता संवर्ग लिखित परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। इसमें महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज चंदौली, आदित्यनारायण राजकीय इंटर कालेज चकिया, नेशनल इंटर कालेज सेयदराजा, अशोक इंटर कालेज बबुरी, सकलडीहा इंटर कालेज सकलडीहा शामिल थे। इन केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा हुई। पहले दिन प्रथम पाली में 1754 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं दूसरी पाली में 2644 परीक्षार्थी सम्मिलित होने थे। 

इस दौरान पहली पाली 545 तथा दूसरी पाली 765 ने कुल 1310 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केन्द्रों पर कड़े जांच-पड़ताल के बाद अभ्यर्थियों को अंदर प्रवेश की अनुमति दी गयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*