यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 : 1809 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी अंग्रेजी की परीक्षा, नकल न होने का दिख रहा असर
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड के इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में बुधवार के दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में गठित उड़ाका दल की टीम ने सभी परीक्षा केंद्रों पर चक्रमड करने तथा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए तत्पर रही।
जिसमें इंटर की अंग्रेजी के कुल 17119 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। सिलाई विषय में 68 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
बताते चलें जनपद में परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए नकल रोधी उड़नदस्ता की गठित पांच टीमों द्वारा द्वितीय पाली में सक्रियता पूर्ण चक्रमण करती रही। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित उड़ाका दल की टीम में सम्मिलित राजकीय इंटर कालेज , रामदेव इंटर कॉलेज नई बाजार, बापू इंटर कॉलेज पिपरी, भारती इंटर कॉलेज भट्ठी तथा प्रधानाचार्य राजकीय हाईस्कूल दैथा तथा के नेतृत्व में गठित उड़ाकर उड़ाका दल टीम ने वीरबंसी बालिका इंटर कॉलेज अमऊ, दशरथ इंटर कॉलेज धरौली तथा भगवान दास इंटर कॉलेज इकौना इत्यादि विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में डायट प्राचार्य तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित उड़ाका दल की सक्रियता के कारण जनपद में इंटर के अंग्रेजी की परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्र 19008 थे जिसमें 17119 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए तथा 1809 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही इंटर की सिलाई विषय की परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 70 थी जिसमें 68 परीक्षार्थी उपस्थित थे तथा 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*