चंदौली जिले में शिक्षक दिवस पर बेहतर व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 225 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें 75-75 शिक्षक बेसिक और माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र से शामिल होंगे।
इस बारे में बताया गया कि रविवार को महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में डीएम संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। डीआईओएस डा. विजय प्रकाश सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और विशिष्ट अतिथि विधायक साधना सिंह मौजूद रहेंगी।
साथ ही शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगी। दूसरी तरफ पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें उत्कृष्ट व बेहतर कार्य करने वाले विभिन्न डिग्री कालेजों के 75 शिक्षक सम्मानित होंगे।
प्राचार्य डा. पंकज झा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। यह शिक्षकों के लिए गौरवांवित करने वाली बात है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*