जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसान मेले के आखिरी दिन 25 प्रगतिशील किसान सम्मानित, दिए गए यह सुझाव

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले में कृषि विभाग की ओर से जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला के तीसरे और अंतिम दिन 25 प्रगतिशील किसानों को अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व किसानों को अपना पंजीकरण कराकर विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
 
किसान मेले के आखिरी दिन 25 प्रगतिशील किसान सम्मानित, दिए गए यह सुझाव

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले में कृषि विभाग की ओर से जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला के तीसरे और अंतिम दिन 25 प्रगतिशील किसानों को अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व किसानों को अपना पंजीकरण कराकर विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। कृषि विशेषज्ञों ने फसल में रोग प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा की।

किसान मेला के अंतिम दिन कृषि उपनिदेशक राजीव भारती ने कहा कि विभाग की ओर से किसानों के हित में तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। पंजीकृत किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण करा लें। आनलाइन तरीके से पात्रों का चयन कर योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। किसान खेती के आधुनिक तरीके अपनाएं। इससे कृषि लागत व श्रम कम लगेगा। वहीं आय भी बेहतर होगी।

किसान मेले के आखिरी दिन 25 प्रगतिशील किसान सम्मानित, दिए गए यह सुझाव

जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल ने किसानों को फसल में रोग व कीट प्रबंधन की जानकारी दी। बताया कि फसल की नियमित देखभाल करते रहें। फसल में रोग की आशंका पर तत्काल कृषि विशेषज्ञ से सलाह लेकर दवा का छिड़काव करें। वृक्ष बंधु परशुराम सिंह ने पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा की। कहा कि पेड़ों की कटाई से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में पेड़-पौधों के संरक्षण के प्रति सचेत हो जाएं।

डीडीएम नाबार्ड तनुज सेन ने एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) को लेकर चर्चा की। बताया कि जिले में तीन कृषक उत्पादक संगठनों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। कृषक उत्पादक संगठनों को नाबार्ड की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. समीर पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*