जानिए क्यों व कैसे सबसे पहले आएंगे सैयदराजा व सकलडीहा विधानसभा के परिणाम
सबसे पहले आएगा सैयदराजा व सकलडीहा का रिजल्ट
चकिया व मुगलसराय के विजेताओं को करना पड़ेगा थोड़ा इंतजार
चंदौली जिले में मतगणना की तैयारी पूरी होने के बाद अब मतगणना शुरू होने में बस कुछ ही मिनटों की देरी है। जनपद के सभी चारों विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद गुरुवार को मतगणना शुरू होने जा रही है।
मतगणना के लिए सभी विधानसभाओं में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। अभी तक मिली मतगणना स्थल से ताजा जानकारी के अनुसार मुगलसराय से चकिया में 33-33 राउंड की मतगणना होगी। वहीं सकलडीहा और सैयदराजा विधानसभा में 28-28 राउंड में मतों की गिनती की जाएगी। इससे सकलडीहा और सैयदराजा विधानसभा के परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि जिले की सकलडीहा और सैयदराजा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर हैं। सैयदराजा में भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक सुशील सिंह की टक्कर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू से है। तो वहीं सकलडीहा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव की टक्कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सूर्यमुनी तिवारी से हैं, जिन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में प्रभु नारायण सिंह यादव ने कड़ी टक्कर देते हुए हरा दिया था।
मतों की गिनती के लिए हर विधानसभा में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। इसके अलावा पोस्टल बैलट की गिनती के लिए टेबुल लगाए गए हैं।
मुगलसराय विधानसभा में कुल 452 बूथ होने के कारण यहां 33 राउंड की मतगणना होगी। वहीं सकलडीहा विधानसभा में 389 बूथ होने के कारण केवल 28 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी। अगर सैयदराजा विधानसभा में 393 बूथ होने से यहां कुल 28 राउंड मतगणना चलेगी। इसके अलावा चकिया विधानसभा में 460 बूथ होने से यहां भी 33 चक्र में मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
इस तरह से उम्मीद जताई जा रही है कि सबसे पहले सकलडीहा व सैयदराजा विधानसभा के परिणाम आएंगे। उसके बाद मुगलसराय और चकिया विधानसभा का फैसला होगा।
विधानसभा के प्रत्येक मतगणना हाल में एक रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा उक्त टेबल पर एक मतगणना अभिकर्ता और निर्वाचन अभिकर्ता या उम्मीदवार उपस्थित रह सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*