महेंद्र नाथ पांडेय के पहल से 10 वर्ष से अपूर्ण 4 सीएचसी केंद्र अब होंगे पूर्ण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले के सांसद एवं केन्द्र सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने 10 वर्षों से लंबित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्ण होने के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा। इसके साथ ही डॉ. पाण्डेय ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग के मंत्री जय प्रताप सिंह को भी पत्र लिखकर समस्या के बारे में अवगत कराया।
केंद्रीय मंत्री डॉ. पाण्डेय ने अपर मुख्य सचिव को अपने संसदीय क्षेत्र चन्दौली में 10 वर्षों से अपूर्ण 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोकि चहनियां, बरहनी, नियमताबाद (चन्दासी) एवं शाहाबगंज को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के संबंध में पत्र लिखा। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव तथा अन्य स्तर के उच्चाधिकारियों को लिखे गए पत्र के माध्यम से डॉ. पाण्डेय ने निम्नलिखित सुझाव प्रस्तुत किए।
डॉ. पाण्डेय ने अपने पत्र में लिखा कि योजना अवधि के अंतर्गत कार्य पूर्ण न करने के लिए दोषी अधिकारी व कर्मचारियों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाये और उक्त चारों अपूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अद्यावधिक स्थिति का मानक व गुणवत्ता के अनुरूप व्यय धनराशि का आगणन सम्बंधित क्षेत्राधिकार की अथवा किसी भी प्रतिष्ठित आईआईटी अथवा किसी तटस्थ संस्था से करा लिया जाए।
केंद्रीय मंत्री डॉ. पाण्डेय ने पत्र में आगे लिखा कि चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को पूर्ण कराने हेतु तत्काल क्रिटिकल गैप से धनराशि आवंटित कर कार्य पूर्ण कराया जाये जिसका समायोजन बाद में निर्माण एजेंसी के लाभांश से अथवा उत्तरदाई अधिकारी से वसूली करके कराया जाये।
इसके साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा कि जांच शीघ्र पूर्ण करने हेतु अपेक्षित प्रयास किए जाये। जब तक उक्त चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्ण नहीं होते हैं तब तक उनके हिस्से की आवंटित स्वास्थ्य सुविधाएँ एवं स्टॉफ का आवंटन न रोका जाये अपितु निर्माण स्थल के निकटतम PHC अथवा रिक्त सार्वजनिक भवन में स्थाई रूप से कार्य प्रारंभ कराया जाए ताकि क्षेत्रीय जनता को तात्कालिक आवश्यकता के दृष्टिगत उसका लाभ मिल सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*