चंदौली पुलिस ने 4 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, 3 मैजिक वाहन सहित 6 गोवंश बरामद
चंदौली पुलिस टीम द्वारा चंदौली के रास्ते बिहार राज्य हेतु गोवंशों की तस्करी कर रहे 03 मैजिक वाहन से 06 गोवंशों को बरामद किया गया साथ ही तस्करी में सम्मिलित 04 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि थाना चंदौली पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर गोवंशीय पशुओ की तस्करी कर बिहार ले जा रहे है तथा बिहार से पशुओ को इकट्ठा करके कन्टेनर में भरकर पश्चिम बंगाल वध हेतु ले जाते है। उक्त सूचना पर उप निरीक्षक रावेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा चौकी प्रभारी नवहीं उप निरीक्षक सूरज सिंह के साथ भगवानपुर नहर पुलिया के पास सर्विस लेन पर पहुंचकर घेराबंदी कर वाहनों से रोड अवरूद्ध कर दिया गया।
इसी दौराना कुछ ही देर बाद तीन मैजिक वाहन जाम में आकर फंस गयी। संदिग्ध तीन मैजिक वाहनों की घेराबन्दी कर तीनो वाहनो पर बैठे हुये व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया। मैजिक वाहनों की तलाशी के दौरान प्रत्येक मैजिक वाहन से गोवंशीय पशु बरामद किये गये।
आपको बता दें कि तलाशी के दौरान वाहन संख्या UP65 KT 3675 के चालक जितेन्द्र यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी कोरउत थाना लोहता जनपद वाराणसी (उम्र करीब 23 वर्ष) के कब्जे से 300 रुपया बरामद हुआ तथा उपरोक्त वाहन से 02 राशि गाय बरामद की गई। दूसरे मैजिक वाहन UP65 BT 7627 जिसके चालक सोनू बिन्द पुत्र लाल किशुन निवासी कठौरी पंचफेडवा थाना अलीनगर जनपद चंदौली (उम्र करीब 21 वर्ष) व परिचालक सुभाष बिन्द पुत्र त्रिलोकी प्रसाद निवासी कठौरी पंचफेडवा थाना अलीनगर जनपद चंदौली (उम्र करीब 22 वर्ष) की तलाशी में 250 रुपया बरामद किया गया। उपरोक्त मैजिक वाहन की तलाशी के दौरान 02 राशि गाय बरामद की गई।
इसी क्रम में तीसरी मैजिक वाहन संख्या UP65 BT 4689 जिसके चालक दीपक यादव पुत्र माता प्रसाद यादव निवासी भलवा थाना अदलाहट जनद मिर्जापुर (उम्र करीब 23 वर्ष) की तलाशी में 400 रुपया बरामद हुआ। उपरोक्त मैजिक 02 राशि गाय बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गये सभी अभियुक्तों से उक्त गोवंशो के परिवहन के सम्बन्ध में पूछताछ में यह बताया कि नरायनपुर से छुट्टा मवेशीयो को लादकर ला रहे है। उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा में गोवंशीय पशुओं के वध हेतु परिवहन प्रतिबन्धित होने के कारण पुलिस को चकमा देने के लिये दो दो की संख्या में जानवरो का परिवहन करते है। जिन्हे बिहार में इकट्ठा कर वहां से कन्टेनर मे लादकर पश्चिम बंगाल ले जाते है। जिससे हम लोगो को अच्छी आमदनी हो जाती है।
चारों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 164/24 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम चंदौली के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान की रफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उप निरीक्षक रावेन्द्र सिह, उप निरीक्षक सूरज सिह, हेड कांस्टेबल शिवचन्द सरोज, कांस्टेबल संजय पटेल, कांस्टेबल छोटेलाल, मनोज यादव सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*