जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा थाने पर समाधान दिवस का आयोजन, 7 में से 6 मामलों का निस्तारण

 

चंदौली जिले के सैयद राजा थाना  समाधान दिवस पर एसडीएम सीओ तथा तहसीलदार के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें  कुल 7  शिकायतों में  6 शिकायतों का  मौके पर निस्तारित कर दी गई। एक शिकायत संबंधित लेखपाल को देकर एसडीएम ने त्वरित निस्तारित करने का निर्देश दिया।

samadhan divas
बताते चलें कि सैयद राजा थाना समाधान दिवस में सदर उप जिला अधिकारी सदर क्षेत्राधिकारी व सदर तहसीलदार के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें थाने पर शिकायतें लेकर फरियादी पहुंचे और साथ कुल 7 7 शिकायतें सामने आई जिनमें मौजूदा समाधान अधिकारी ने शिकायतों को सुनकर मौके पर हे का निस्तारण कर दिया गया और एक शिकायत पैमाइश से संबंधित होने के कारण क्षेत्र के लेखपाल को देकर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

samadhan divas

इस दौरान धान दिवस में उपस्थित थाना प्रभारी ने सभी क्षेत्र की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उसे कराने का प्रयास किया और कहा कि इन शिकायतों का एक फाइल बनाकर अच्छे तरीके से मानिटरिंग भी की जा रही है।         

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*