जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रोजगार मेले में आए 250 अभ्यर्थी, केवल 69 का हुआ सेलेक्शन

छात्रों ने अलग-अलग कंपनियों में अपने साक्षात्कार कर चयन होने का भाग्य आजमाया, परंतु रोजगार मेले में उपस्थित कंपनियों ने केवल 69 छात्रों को चयनित कर उन्हें रोजगार देकर लाभान्वित किया ।
 

चंदौली आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन

69 बेरोजगारों को इन कंपनियों में मिली नौकरी

प्रधानाचार्य अजय कुमार व रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने दी बधाई

चंदौली जिले के राजकीय आईटीआई परिसर में 1 अगस्त को हुए रोजगार मेले में ढाई सौ अभ्यर्थियों में से 69 को चयनित करके रोजगार के अवसर दिए गए। इस मौके पर नौकरी पाने वाले नए युवकों में काफी उत्साह देखा गया।

 बताया जा रहा है कि 1 अगस्त दिन मंगलवार को  राजकीय आईटीआई परिसर रेवसा में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई चन्दौली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था,  जिसमें बेरोजगार छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ढाई सौ के तकरीबन रही। इसमें छात्रों ने अलग-अलग कंपनियों में अपने साक्षात्कार कर चयन होने का भाग्य आजमाया, परंतु रोजगार मेले में उपस्थित कंपनियों ने केवल 69 छात्रों को चयनित कर उन्हें रोजगार देकर लाभान्वित किया ।

ITI Rojgar Mela

जानकारी में बताया जा रहा है कि क्वेस कॉर्प कंपनी ने 30, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट ने 05, नवभारत फर्टिलाइजर 10, वाकरू इंटरनेशनल ने 12, एसबीआई लाइफ 02, पुखराज हेल्थ केयर में 10 अभ्यर्थियों का चयन किया। मौके पर सभी चयनित छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य अजय कुमार व जिला रोजगार सहायता अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता ने शुभकामनाएं देते हुए उन्हें लगन मेहनत व कार्य के प्रति कर्मठ बने रहने कि बात समझायी गयी।

ITI Rojgar Mela

बताया जा रहा है कि इस मौके पर अब्दुल कुद्दुस, जयनन्द यादव, विशाल, शालिनी, चंदा, साजिदा बानो मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*