जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ACMO न किया बरहनी PHC का निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

इस दौरान पीएचसी पर सभी तरह की दवाओं की उपलब्धता व मरीज़ों की स्वास्थ्य जांच पंजिका का जायजा लिया। साथ ही सभी कर्मचारियों को समय से अस्पताल में मौजूद रहने व इमरजेंसी सेवाओं के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए कहा।
 

चंदौली जिले के एडिशनल सीएमओ पीपी द्विवेदी ने शनिवार को पीएचसी का औचक निरीक्षण करके वहां की समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई, उपस्थिति रजिस्टर व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। वहीं चिकित्सकों को अस्पताल पर आने वाले मरीज़ों को समुचित इलाज करने का निर्देश दिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी में शनिवार को एडिशनल सीएमओ के अचानके पहुंचने पर स्वास्थ्यकर्मियों में खलबली मच गई। निरीक्षण में अस्पताल पर प्रसूति गृह व उपलब्ध उपकरणों व उपस्थित पंजिका का जांच पड़ताल किया। साथ में कहा कि सभी उपकरणों को क्रियाशील रखने व साफ सफाई पर ध्यान देना होगा। 

इस दौरान पीएचसी पर सभी तरह की दवाओं की उपलब्धता व मरीज़ों की स्वास्थ्य जांच पंजिका का जायजा लिया। साथ ही सभी कर्मचारियों को समय से अस्पताल में मौजूद रहने व इमरजेंसी सेवाओं के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए कहा।

इस दौरान पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार,डा गौरव नंदन, डॉ एसपी त्यागी, रोशन अली, विनय कुमार, संजय, संतोष, शिवप्रकाश, तेजप्रताप भारती, छोटे, सुदामा आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*