जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में जल्द होगा रिक्त कोटे की दुकानों का आवंटन, DM ने नामित किए नोडल अफसर

चंदौली जिले में रिक्त पड़ी कोटे की दुकानों का शीघ्र आवंटन किया जाएगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने ग्राम पंचायतों की खुली बैठक कराने और कोटेदार के चयन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।
 

रिक्त पड़ी कोटे की दुकानों का शीघ्र आवंटन 

ग्राम पंचायतों की खुली बैठक

कोटेदार के चयन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति 

चंदौली जिले में रिक्त पड़ी कोटे की दुकानों का शीघ्र आवंटन किया जाएगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने ग्राम पंचायतों की खुली बैठक कराने और कोटेदार के चयन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्हें पारदर्शी तरीके से प्रक्रिया पूर्ण कर कोटेदारों के चयन का निर्देश दिया है। छह ब्लॉकों में कोटे की एक दर्जन दुकानें रिक्त हैं।

डीएम ने सदर ब्लॉक की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बेदहा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए सहायक निदेशक बचत को नोडल अधिकारी नामित किया है। इसी प्रकार अनारक्षित हलुआ की दुकान के लिए जिला कृषि अधिकारी, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित धानापुर के लिए जिला मत्स्य अधिकारी व अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कोनिया के लिए जिला अर्थ व संख्याधिकारी को नोडल अफसर बनाया है।

नियामताबाद ब्लाक की अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित जगदीशपुर भटरिया की दुकान के लिए डीपीआरओ, चहनियां की अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पुरा गणेश के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित डेरवा कला के लिए समाज कल्याण अधिकारी, धानापुर के बसगांवा की अनारक्षित दुकान के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रेमाश्रयपुर के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी, शांतिपुर तोरवा के लिए दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, सकलडीहा की बर्थरा खुर्द, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित है, के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, नौगढ़ की अनारक्षित देवदत्तपुर के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को नोडल अफसर नामित किया है।


कोटेदारों के चयन के लिए ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली खुली बैठकों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसमें ग्रामीणों को इकट्ठाकर मतदान कराया जाएगा। जिसके पक्ष में अधिक लोगों की राय बनेगी, उसे ही कोटेदार चुना जाएगा। शासन ने पारदर्शिता के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*