अरंगी गांव में मशीन से अमृत सरोवर की खुदाई, वीडियो वायरल होते ही जांच के आदेश
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक अरंगी गांव में बनाने वाले अमृत सरोवर किए जलाशय का खुदाई जेसीबी से कराने का एक वीडियो वायरल होने के बाद जनपद के जिला अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए। डीसी मनरेगा को मौके को स्थलीय निरीक्षण करने का आदेश दे दिया है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मनरेगा का काम जाना निर्धारित है । लेकिन मजदूरों को कार्य न करा जेसीबी कर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के मिलीभगत से जेसीबी से कार्य कराने का एक वीडियो वायरल होने पर जिला अधिकारी संजीव सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए डीसी मनरेगा को मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने निर्देश दिया है।
माना जा रहा है कि मामले की जांच सही तरीके से होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। मनरेगा में मजदूरों को काम दिए जाने का प्राविधान है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*