जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सांसद ने सिरसी गांव में किया अमृत सरोवर की खुदाई का शुभारंभ, अफसरों संग चलाया फावड़ा

चंदौली जिले के सांसद व भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने एक दिवसीय दौरे पर जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत की। एक के बाद एक कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वह वाराणसी के  लिए रवाना हो गए। 

 
डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने फावड़ा चलाकर अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित किए जा रहे

चंदौली जिले के सांसद व भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने एक दिवसीय दौरे पर जिले के कई कार्यक्रमों में शिरकत की। एक के बाद एक कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वह वाराणसी के  लिए रवाना हो गए। 

DR. MN PANDEY

 केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की उपस्थिति में जिलाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिले की तहसील सदर के ग्राम पंचायत सिरसी में विधिवत पूजन के पश्चात फावड़ा चलाकर अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित किए जा रहे तालाब की खुदाई का कार्य  शुभारंभ कराया। 

SHUBHARAMBH

इस अवसर पर जिले में बन रहे 80 तालाबों के सुंदरीकरण की योजना पर चर्चा की और कहा कि जल संरक्षण के लिए यह जरूरी कदम है और सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान यह शानदार पहल की है। इससे खत्म हो रहे तालाबों के अस्तित्व को एक ओर जहां बचाया जा सकेगा तो वहीं दूसरी ओर जल का संरक्षण भी किया जा सकेगा। 
         

इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, पीडी डीआरडीए, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*