जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रामकेश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं ने की अन्नकूट की पूजा, भाइयों की लंबी आयु की कामना

हर साल की तरह अबका बार भी धूमधाम से महिलाओं ने अन्नकूट पूजा की। ऐसी मान्यता है कि दिवाली के अगले दिन मनाए जाने वाले त्योहार गोवर्धन पूजा व अन्नकूट पूजा से भाई बहन के रिश्ते मजबूत होते हैं तथा बहने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
 

चंदौली जिले के रामकेश्वर महादेव मंदिर, वार्ड नं 10 सुभाष नगर पर भैयादूज एव अन्नकूट पूजा का आयोजन किया गया, जहां पर महिलाओं ने अपने अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना की और  गोवर्धन पूजा के साथ साथ अन्नकूट पूजा भी की। 

Annakoot Puja

 गोवर्धन पूजा और अन्नकूट पूजा के दौरान महिलाओं व बहनों में काफी उत्साह दिखा। हर साल की तरह अबका बार भी धूमधाम से महिलाओं ने अन्नकूट पूजा की। ऐसी मान्यता है कि दिवाली के अगले दिन मनाए जाने वाले त्योहार गोवर्धन पूजा व अन्नकूट पूजा से भाई बहन के रिश्ते मजबूत होते हैं तथा बहने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं। लेकिन इस साल सूर्य ग्रहण की वजह से 26 अक्टूबर को अन्नकूट की पूजा की ग‌ई।

 भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और स्नेह का प्रतीक भैया दूज को भाई टीका, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया आदि नामों से भी जाना जाता है। इस खास पर्व में बहनें अपने भाईयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। वहीं भाई बहनों के पैर छूकर शगुन के रूप में उपहार देते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*