अन्नपूर्णा सिंह एक बार फिर बनी एमएलसी, सपा प्रत्याशी को हराया, भाजपा तीसरे नंबर पर
श्रीमती अन्न पूर्णा सिंह निर्धारित कोटा से ज्यादा मत प्राप्त कर विजयी हुई। मतगणना भी समाप्त हुई।
वाराणसी चंदौली भदोही स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद की सीट के लिए चल रही मतगणना में अंतिम चक्र का परिणाम आ गया है, जिसमें पूर्व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह की पत्नी श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह विजयी हो गई हैं। मतगणना समाप्त होने के बाद केवल आधिकारिक तौर पर परिणाम घोषित होना बाकी है। बताया जा रहा है कि कुल वैध मत 4749 पड़े थे, जिसमें जीतने हेतु 2375 मतों की आवश्यकता थी। लेकिन श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 4234 मत पाकर अपनी जीत का परचम लहरा दिया है।
आपको बता दें कि वाराणसी चंदौली भदोही जिले की इस सीट पर समाजवादी पार्टी के उमेश यादव 345 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि भारतीय जनता पार्टी के घोषित उम्मीदवार डॉक्टर सुदामा पटेल को मात्र 170 वोट मिले हैं। वही 127 मत पत्र निरस्त भी हुए हैं। जिला अधिकारी वाराणसी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मतदान के दौरान कुल 4876 मत पड़े थे, जिसमें से 127 मत पत्र निरस्त किए गए हैं। इसके बाद जीत के लिए आवश्यक कोटा 2375 मतों का तय किया गया था और श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 4234 वोट मिले हैं।
इस तरह से श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह निर्धारित कोटे से काफी अधिक मत पाकर एक बार फिर से विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हो गई हैं।
वाराणसी अंतिम चक्र की मत गणना के उपरांत परिणाम
श्री उमेश यादव (सपा) - 345
डॉ सुदामा पटेल (भाजपा) - 170
श्रीमती अन्न पूर्णा सिंह (निर्दलीय)- 4234
निरस्त मतपत्र - 127
कुल - 4876
निरस्त मत को हटाते हुए कुल वैद्य मत = 4749
जीतने हेतु आवश्यक कोटा = (4749/2) + 1 = 2375
अतः श्रीमती अन्न पूर्णा सिंह निर्धारित कोटा से ज्यादा मत प्राप्त कर विजयी हुई। मतगणना भी समाप्त हुई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*