जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अपराधी व अपराध को बढ़ावा देते हैं सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव : भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी

विधायक जी कभी जनहित के मुद्दे के लिए धरना नहीं देते हैं। अपराधी को बचाने व अपने आप को बचाने के लिए जरूर धरना देते हैं, क्योंकि उन्हें जनहित के मुद्दे व विकास से कोई लेना देना नहीं है।
 


भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने आज अपने आवास पर प्रेस वार्ता करके बताया कि विधानसभा सकलडीहा की बलुआ पुलिस द्वारा विगत दिवस सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के नादी निवासी खूंखार अपराधी को पकड़ कर थाने में लाया गया था। वह अपराधी जो पूर्व में 302 व 307 जैसी गम्भीर धाराओं में कई बार जेल जा चुका था। ऐसे अपराधी को बचाने के लिए सपा विधायक थाने में धरने पर बैठ गए। उनकी यह मानसिकता और अपराध व अपराधी को बढ़ावा देने वाली प्रवृत्ति को दिखाता है। 

भाजपा नेता ने कहा कि विधायक जी कभी जनहित के मुद्दे के लिए धरना नहीं देते हैं। अपराधी को बचाने व अपने आप को बचाने के लिए जरूर धरना देते हैं, क्योंकि उन्हें जनहित के मुद्दे व विकास से कोई लेना देना नहीं है। बस वे जानते हैं जनता ने हमें वोट दिया हम विधायक बन गए हैं। अब पांच साल उसका पूरा सुख और आनंन्द लेंगे।

इस मौके पर भाजपा नेता  सूर्यमुनी  तिवारी ने कहा कि यह भाजपा सरकार है, जिसमें अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा। चाहे वह कोई भी क्यों न हो। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्त्व में अपराध को रोकने के लिए पुलिस और सरकार सदैव तत्पर है और अपराधी को उत्तर प्रदेश सरकार की चेतावनी है। यदि प्रदेश में रहना है तो अपराध छोड़ दें, नहीं तो उसके लिए दो ही जगह हैं। एक जहां व्यक्ति जाना पसंद नही करता और प्रदेश से बाहर।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*