मंच पर बोलते-बोलते साधना सिंह की आंख में आ गए आंसू, यह है उनका आगे का प्लान
टिकट कटने के बाद भी निराश नहीं हैं साधना सिंह, 10 मार्च को जरूरत पड़ी तो खुलकर बोलेंगी साधना सिंह
मुगलसराय की विधायक साधना सिंह का टिकट भले ही कट गया हो, लेकिन वह पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अपना दर्द लोगों से साझा कर रही हैं। साधना सिंह अब मंच पर बोलते बोलते भावुक हो जाया करती हैं। साधना सिंह ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता उनकी लगातार बढ़ रही लोकप्रियता से चिढ़ने लगे हैं और इसी का नतीजा है कि उनका टिकट काट दिया गया है। वह पार्टी के निर्णय का व स्वागत करती हैं, लेकिन वह अपनी राजनीतिक पारी और मजबूती से आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगी।
चंदौली जिले के यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के परिसर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में जब मुगलसराय के विधायक साधना सिंह को बोलने का मौका मिला तो उनके 15 सेकंड के अपने संबोधन में केवल अपने ऊपर लगे इल्जाम और मुख्य अतिथि से अपनी बहन के ऊपर ध्यान देने की अपील की। अपने आप को भारतीय जनता पार्टी का 20 साल पुराना कार्यकर्ता बताते हुए ध्यान देने की बात कही। भावुक होते ही वह जाकर मंच पर बैठ गयीं। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए और उनकी तस्वीर भी कैमरे में कैद हो गई।
इस दौरान पूरे कार्यक्रम में वह भावुक नजर आयीं। साधना सिंह ने वहां मौजूद पत्रकारों से आपसी बातचीत में कहा कि वह अपना टिकट कटने के बाद निराश नहीं हैं। वह आगे होने वाले चुनाव की तैयारी कर रही हैं। जरूरत पड़ी तो 10 मार्च को मतगणना के बाद इस मुद्दे पर जरूर बोलेंगी और बताएंगी की राजनीति में उनके साथ क्या-क्या हुआ। वह बस समय का इंतजार कर रही हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*