जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टिकट मिलते ही बोले सुशील सिंह- बसपा से होगी टक्कर, सपा तीसरे स्थान पर ही रहेगी

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा दूसरी बार भरोसा जताया गया है और सैयदराजा विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करने के बाद से ही उनके समर्थक अपनी जीत के लिए सबकुछ झोंकने के लिए तैयार हो गए हैं।
 

सैयदराजा विधानसभा यादव बिरादरी को छोड़ सारे वोटों पर अपना दावा कर रहे हैं सुशील सिंह

मनोज सिंह को नहीं मिलेगा बिरादरी का 5 प्रतिशत भी वोट

चंदौली जिले के सैयदराजा विधायक सुशील सिंह पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा दूसरी बार भरोसा जताया गया है और सैयदराजा विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करने के बाद से ही उनके समर्थक अपनी जीत के लिए सबकुछ झोंकने के लिए तैयार हो गए हैं। भाजपा विधायक अपने अच्छे व विकास के काम के दम पर रिकॉर्डतोड़ जीत का दावा कर रहे हैं और अपने मुकाबले में सपा को नकराते हुए बसपा को दमदार कंडीडेट समझते हैं।

भाजपा ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम फाइनल करते हुए सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और सकलडीहा से पिछले उम्मीदवार सूर्यमुनी तिवारी का नाम जारी कर दिया है, जबकि दो सीटों के नाम रोक रखे हैं और वह सपा के टिकट को देखने के बाद जातिगत व अन्य समीकरणों के आधार पर फाइनल करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन सैयदराजा के विधायक अपनी सीट को पक्की करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं।

 टक्कर में है बसपा, सपा रहेगी तीसरे नंबर पर

 
जैसे ही रविवार की देर रात भारतीय जनता पार्टी द्वारा सैयदराजा विधायक सुशील सिंह को सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया वैसे इलाके में विधायक के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया और सोमवार को जब वह अपनी विधानसभा में आए तो जोरदार तरीके से स्वागत करते हुए उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की गयी।

चंदौली समाचार से खास बातचीत में विधायक सुशील सिंह एकतरफा जीत का दम भर रहे हैं और अपना प्रतिद्वंदी बसपा के उम्मीदवार को मान रहे हैं। इसके पीछे उनका दावा है कि सैयदराजा से बसपा का उम्मीदवार यादव बिरादरी का होने के कारण उन्हें टक्कर दे सकता है। वह यादव व दलित वोटों के सहारे सपा से बेहतर स्थिति में रहेगा और वही उनके मुकाबले दूसरे स्थान पर आएगा, जिस तरह से 2017 के विधानसभा चुनाव में आया था। बसपा का संभावित दावेदार ब्लॉक प्रमुख रहा है और लोकल नेता है। वह सपा के यादव वोट जरूर अपने पाले में ले जाएगा। ऐसी स्थिति में सपा का जो भी उम्मीदवार आएगा वह तीसरे स्थान पर जाएगा।

BJP MLA Sushil Singh 382 Saiyadraja Vidhansabha

ऐतिहासिक जीत से बनेगा रिकॉर्ड


विधायक सुशील सिंह ने दमदार तरीके से कहा कि इस बार जीत का अंतर दोगुना रहेगा और कोई उम्मीदवार कहीं नहीं टिकेगा। पिछली बार बसपा का टिकट उनकी ही बिरादरी के प्रत्याशी को मिल गया था जिससे बिरादरी के कुछ वोट उनकी ओर चले गए थे। अबकी बार बिरादरी के सारे वोट भाजपा को ही मिलेंगे। इसके साथ ही भाजपा की सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास वाली नीति पर काम करने का लाभ भाजपा को मिल रहा है और लोग जाति व धर्म के बंधन से मुक्त होकर हमारे पक्ष में वोट करेंगे व ऐतिहासिक जीत दिलवाकर सारे विरोधियों को जवाब देंगे।

मनोज सिंह को नहीं मिलेगा बिरादरी का वोट


विधायक सुशील सिंह ने यह भी साफ किया कि उनकी जीत व दमखम देखकर सपा के द्वारा प्रत्याशी घोषित करने में देरी की जा रही है और तमाम तरह के हथकंडे अपना कर उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। अगर हमारी बिरादरी के अलावा किसी दूसरे बिरादरी से सपा का प्रत्याशी बनाया जाता है तो उनको कुछ वोटों का नुकसान होगा। वह अपने बिरादरी में सेंध लगाने का काम कर सकता है। लेकिन अगर मनोज सिंह डब्लू को उम्मीदवार बनाया जाता है तो उन्हें हमारी क्षत्रिय बिरादरी का 5 प्रतिशत वोट भी मिलने वाला नहीं है। यादव छोड़कर सारे वोट हमारे हैं। बसपा से यादव बिरादरी का प्रत्याशी होने के कारण यादवों के वोट बसपा को जाएंगे ऐसी स्थिति में यदि टिकट मिलता भी है तो मनोज सिंह डब्लू तीसरे स्थान पर ही रहेंगे।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि इस बार क्षेत्र में चुनाव का मुद्दा सड़कों को सुदृढ़ करना, बिजली व्यवस्था के साथ-साथ सिंचाई की सुविधाओें को बढ़ाना, बच्चों के लिए खेल के मैदान व बेहतर शिक्षा व्यवस्था देना उनकी प्राथमिकता होगी।

ऐतिहासिक जीत में मोदी व योगी के काम का असर अबकी बार दिखेगा। अबकी बार विनीत सिंह के क्षत्रिय वोट हमारे में खाते आ जाएंगे। वह कभी भी सपा के खाते में नहीं जाएगा। मनोज सिंह के काम को लोगों ने देखा है और लोग जानते हैं कि सुशील सिंह मनोज सिंह के मुकाबले बेहतर उम्मीदवार हैं। इसीलिए लोग मनोज सिंह को नकारकर सुशील सिंह को एक बार फिर से भारी वोटों से विधायक बनाएंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*