जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सैयदराजा प्रेक्षके से लिखित शिकायत करेंगे बसपा प्रत्याशी अमित यादव

चंदौली जिले के बसपा प्रत्याशी अमित यादव द्वारा सैयदराजा में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सैयदराजा प्रेक्षके से लिखित शिकायत की जाएगी ।

 

सैयदराजा विधानसभा में निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील 

सैयदराजा प्रेक्षके से लिखित शिकायत करेंगे बसपा प्रत्याशी अमित यादव

चंदौली जिले के बसपा प्रत्याशी अमित यादव द्वारा सैयदराजा में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सैयदराजा प्रेक्षके से लिखित शिकायत की जाएगी ।

बताते चलें कि चंदौली जिले के सैयदराजा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे बसपा के प्रत्याशी अमित यादव का कहना है कि सैयदराजा विधानसभा में बाहुबली भाजपा के विधायक और सैयदराजा विधानसभा के प्रत्याशी सुशील सिंह द्वारा व सपा के प्रत्याशी मनोज सिंह W मेरी जीत को देखते हुए घबरा गए हैं। इसलिए अब प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को डराने धमकाने का कार्य किया जा रहा है ।

वहीं उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा की प्रत्याशी सुशील सिंह के लोगों द्वारा मेरे वोटरों को धमकाने का कार्य किया जा रहा है । वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सैयदराजा विधानसभा में इस समय बाहरी लोग आए हुए हैं जो कि वोटरों को धमकाने का कार्य कर रहे हैं जिससे विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं दिख रहा है । जिसके लिए मेरे द्वारा निर्वाचन आयोग से शिकायत की जाएगी और पर्यवेक्षक से भी मिलकर इस बारे में बताया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*