अनुसूचित जाति के बेदखली को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
चंदौली जिले में एक राजकीय ममता मानसिक विद्यालय स्वीकृत हुआ है। जो ग्राम धरहरा में चयनित किया गया है। ये जगह तहसील सकलडीहा में पड़ता है।पिछले हप्ते मुख्य सचिव ने जमीन का निरीक्षण भी किया था। एक तरह से इस स्कूल का निर्माण अनुसूचित जाति के जमीन को छीनकर बनाया जा रहा है । इस बाबत भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यालय पर एक पंचायत किया गया।
मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने विस्तार से बताया कि जिस जगह स्कूल प्रस्तावित है, उस जगह अनुसूचित जाति के गरीब लोग खेती कर अपने परिवार का पेट भरते है । इन लोगों को स्कूल चयनित होने पर शासन-प्रशासन की तरफ से कोई नोटिस नही दी गयी, जिससे पीड़ित भूमिहीन किसान अपना पक्ष रखते या रोजी रोटी की बात प्रशासन से करते । इन किसानों को ,जो अनुसूचित जाति से ताल्लुख रखते है, को वहां से हटाया जा रहा।
पीड़ित पक्ष क्रमशः अवधेश राम 10 बिस्वा ,सुशीला देवी 3 बिगहा, कमलेश राम सवा बिगहा,श्यामसुंदर राम 15 बिस्वा में खेती कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं। इन किसानों की मांग है कि उक्त जमीन के बदले,उसी आराजी नम्बर में, जो 12 बीघा है, स्कूल लगभग सवा बीघे में बन रहा आवंटित कर दिया जाय या स्कूल उसी नम्बर में अन्यत्र बनवाया जाय। जिससे स्कूल भी बन जाय और गरीबों की आजीविका भी बची रहे। नहीं तो गरीब के पेट पर लात मारने जैसा होगा। गांव में लगभग 200 बीघे आबादी की जमीन है।
पूर्व जिला महामंत्री भाजपा कमलापति पांडेय ने कहा कि शोषितों,वंचितों ,किसानों की लड़ाई में पार्टी यूनियन के साथ है। मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप तिवारी ने कहा कि शासन-प्रशासन पीडितों को स्थापित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करे। मंडल सचिव विभूतिनारायण तिवारी ने कहा कि शासन प्रशासन शोषितों वंचितों की अनदेखी ना करे।
जिला अध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने कहा कि समाज के किसी भी जरूरतमंदों के साथ यूनियन संघर्ष करेगा। जिला युवा अध्यक्ष रंकज सिंह ने कहा कि किसी भी तबगे की समस्या,यूनियन की समस्या होगी।
तहसील अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने कहा कि जब तक किसानों के साथ न्याय नहीं होगा, लड़ाई जारी रहेगी। ब्लाक अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि प्रशासन पीड़ितों से बात करें।
पंचायत में अवधेश राम, हाकिम खान,रमेश यादव,छोटू यादव,सुरेंद्र यादव,श्रवण मौर्या, बिंदु देवी,शुशीला देवी,माया देवी,श्यामा देवी उपस्थित थी। पंचायत का संचालन कृष्णा नन्द चौहान ने और अध्यक्षता प्रकाश पांडेय ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*