नाले की जमीन पर गरजा बुलडोजर : राजस्व विभाग की टीम ने नदी को अतिक्रमण मुक्त कराया
आधे अतिक्रमण को कराया साफ, पक्के निर्माण पर कब होगी कार्रवाई, सांसद प्रतिनिधि का आरोप
चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र मुस्तफापुर बिंदपुरवा गांव में स्थित नदी स्वरूप नाले पर राजस्व विभाग की टीम और पुलिस ने बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण से मुक्त करवाया है। हालांकि नदी को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं करवाया जा सका है।
इस मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, उपखंड अधिकारी और बबुरी थाने के निरीक्षक अतुल प्रजापति, उप निरीक्षक अवधेश सिंह और तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।
बीजेपी नेता संतोष कुमार गुप्ता ( सांसद प्रतिनिधि ) ने कहा है कि नदी स्वरूप नाले पर ग्रामीण भू माफ़ियाओं के कच्चे अतिक्रमण को बुलडोज़र से साफ़ किया गया और कुछ पक्के सरकारी शौचालय और निजी हैंड पम्प अभी तक बन हुए हैं। सरकारी शौचालय, सरकारी नाले पर कैसे बना और किसने इसका पैसा स्वीकृत किया है..यह बात भी विचारणीय है।
संतोष गुप्ता का कहना है कि ग्राम प्रधान व ,पंचायत सेक्रेटरी और ऊपर के सम्बंधित अधिकारियों को नहीं पता कि सरकारी ज़मीन पर आम लोगों के शौचालय नहीं बना सकते। यह एक बड़ा घोटाला है, इसकी जाँच होनी चाहिए।
अब देखने वाली बात ये है कि क्या कुछ अधिकारियों पर भी कार्रवाई होती है जो इस तरह के कार्य में शामिल हैं और सरकारी जमीन पर कब्जे में सरकारी योजनाओं का पैसा लगवा रहे हैं। साथ ही वहां के पक्के अतिक्रमण को कब तक अधिकारी हटवाने की पहल करते हैं। न्यायालय का इस अतिक्रमण पर निस्तारण का आदेश 2017 में ही आ चुका था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*