सड़क पर गाड़ी की टक्कर से बुलेट सवार घायल, जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के वन विभाग के सदर रेंज ऑफिस के पास ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बुलेट सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें पुलिस व एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
बता दें कि वन विभाग के सदर रेंज ऑफिस के पास ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बुलेट सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद जब राहगीरों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस व एनएचआई की एंबुलेंस ने दोनों घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भर्ती करा दिया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*