क्या आपके पास भी नहीं है वोटर कार्ड, घबराइए मत, ऐसे दे सकते हैं वोट
चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव में मतदाता पहचान पत्र न होने पर भी वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर आप अपना वोट दे सकते हैं।
वोटर कार्ड नहीं होने पर भी आप ऐसे कर सकते हैं मतदान
निर्वाचन आयोग ने दिए विकल्प
चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव में मतदाता पहचान पत्र न होने पर भी वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर आप अपना वोट दे सकते हैं।
बताते चलें कि जिन मतदाताओ का नाम सूची में शामिल है और वहीं मतदाता पर्ची होनी चाहिए। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड समेत 12 तरह के पहचान पत्रों को मान्यता दी है। इससे मतदाता को वोट डालने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। साथ ही उन्हे पोलिंग अफसरों के द्वारा बैरंग नहीं लौटाया जाएगा।
आपको बता दे कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान वोटर को निर्वाचन कार्ड साथ रखना होगा। अगर उसके पास वोटर कार्ड नहीं है, तो 12 विकल्प दिए गए हैं। इसमें आयोग ने आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक और डाक घर की ओर से जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आइजीआइ की ओर से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसद, विधायक व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए सरकारी पहचान पत्र, यूनिक डिसेबिलिटी आइडी कार्ड दिखाकर अपनी पहचान सिद्ध कर सकते हैं।
आयोग के अनुसार किसी मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है, अथवा मतदाता पहचान पत्र में फोटो धुंधली होने से पहचान सिद्ध न हो पाने की स्थिति में फोटो युक्त पहचान पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। आपकी सहायता के लिए हर बूथ पर बी एल ओ की भी ड्यूटी लगाई गई है जहां कोई भी आपको प्रॉब्लम होगी यह लो आपकी सहायता कर देंगे।
मतदाता सूची में उनका नाम होने पर मतदान की अनुमति दी जाएगी। चंदौली में सात मार्च को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा मतदान केंद्र के दौ सौ मीटर दूर अपना बूथ बनाना होगा। इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*