जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निःशुल्क खाद्यान्न योजना से लाभान्वित होंगे कार्डधारक

चंदौली जिले में अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें जून तक नि:शुल्क खाद्यान्न मिलेगा।
 

अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए खुशखबरी

उन्हें जून तक मिलेगा नि:शुल्क खाद्यान्न

चंदौली जिले में अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें जून तक नि:शुल्क खाद्यान्न मिलेगा। इसके लिए शासन ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की मियाद तीन माह बढ़ा दी है। पहले इसी माह (मार्च) तक नि:शुल्क खाद्यान्न देने की घोषणा की गई थी। योजना की अवधि बढ़ने का लाभ गरीब परिवारों को मिलेगा। माह में दो बार चावल, गेहूं के साथ ही खाद्य पदार्थ का भी सस्ते गल्ले की दुकान से वितरण होगा। 


वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुए लाकडाउन में अप्रैल 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू हुई थी। तब से इसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा। जनपद में लगभग 55 हजार अंत्योदय व दो लाख 44 हजार पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं। शासन की ओर से योजना के तहत होली तक निश्शुल्क खाद्यान्न देने की घोषणा की गई थी। अब मियाद बढ़ जाने से कार्डधारकों को सुविधा होगी। 


चावल, गेहूं के अतिरिक्त कार्डधारकों को एक - एक किलो दाल या चना, तेल व नमक दिया जाएगा। यह परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा। पात्र गृहस्थी के लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य को तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल नि:शुल्क देने का प्राविधान है। शासन ने योजना को आगे बढ़ाया है। इससे गरीब परिवारों को अन्न के लिए चिंता नहीं करनी होगी। जून तक अब प्रति यूनिट पांच किग्रा राशन मुफ्त दिया जाएगा। खाद्य पदार्थ भी साथ में मिलेगा।


 खाद्यान्न का वितरण ई-पाश मशीन से किया जाएगा। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर नोडल अधिकारी की देखरेख में नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित होगा।

अंत्योदय कार्डधारकों को शासन ने योजना के तहत चीनी देने का निर्णय लिया है। प्रति कार्ड पर एक किलो चीनी दी जाएगी। खाद्यान्न के साथ चीनी गरीब परिवारों में मिठास घोलेगी। उन्हें बाजार से इसकी खरीद नहीं करनी पड़ेगी। लाल कार्ड वालों को गरीब कल्याण अन्न योजना में प्रति यूनिट पांच किलो व सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 35 किलो खाद्यान्न दिया जाता है।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की ओर से इसकी घोषणा के बाद चावल, गेहूं के साथ ही दाल, तेल, नमक व चीनी के वितरण की तैयारी करने का विभाग को निर्देश दिया गया है। अभी शासनादेश नहीं आया है। जैसा निर्देश आएगा, उसी के अनुसार खाद्यान्न का वितरण कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*