बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों और प्रधानाचार्य की बैठक
चंदौली जिले में होने वाली बोर्ड परीक्षा के संबंध मे केंद्र व्यवस्थापकों और प्रधानाचार्य की बैठक हुई।
चंदौली जिले में होने वाली बोर्ड परीक्षा के संबंध मे केंद्र व्यवस्थापकों और प्रधानाचार्य की बैठक हुई।
बताते चलें कि होने वाली आगामी 24 मार्च को यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चंदौली जिले सभी केंद्र व्यवस्थपकों और प्रधानाचार्य के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक ड्रा0 विजय प्रकाश सिंह ने बैठक कर लोगों को नकल विहिन परीक्षा कराने का संकल्प लिया और आवश्क दिशा निर्देश देते हुए कहा की जो भी केंद्र केंद्र व्यवस्थपक के द्वारा कोई भी शिथिलता बरती जाए तो उनके ऊपर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इन सब बातों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वस्त किया कि वर्ष की भांति भी इस वर्ष भी चंदौली जिले में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने में आप सभी प्रधानाचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापको का सराहनीय योगदान रहेगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन महेंद्र टेक्निकल के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रामचंद्र शुक्ल के द्वारा संपन्न कराया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*