जानिए कैसी रही पांडेयजी की अध्यक्षता वाली 'दिशा' की मीटिंग, देर रात तक क्या क्या हुआ
चंदौली जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में देर रात संपन्न हुई। बैठक के दौरान मनरेगा की समीक्षा में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जनपद में कुल 10975.07 लाख वित्तीय परिव्यय निर्धारित है, जिसके सापेक्ष कुल 30,91,570 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य निर्धारित है। अब तक जनपद के सभी विकास खंडों में माह मई तक निर्धारित मानव दिवस सृजन लक्ष्य 5,80,288 के सापेक्ष विकास खंडों एवं लाइन विभागों द्वारा कुल 1,17,426 मानव दिवस का सृजन किया गया है।
इसी प्रकार राष्ट्रीय आजीविका मिशन वित्तीय वर्ष 2021 -22 में 1160 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 1183 स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है। समूहों का क्रेडिट लिंकेज (सीसीएल) को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
मंत्री जी ने निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना से आच्छादित किया जाए।
जिले के रैपुरा में निर्माणाधीन नलकूप योजना में बिजली कनेक्शन नहीं होने पर अधिशासी अभियंता विद्युत को जमकर फटकार लगाई साथ 2 दिन में विद्युत आपूर्ति चालू करने के निर्देश दिए।
मंत्री जी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व एवं विकास विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा तालाबों की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर अमृत सरोवर योजना के तहत इन सभी पर मनरेगा अंतर्गत खुदाई कर जल संरक्षण का कार्य वर्षा ऋतु से पूर्व कराया जाय।
माननीय मंत्री जी ने बैठक के दौरान अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में लगभग कुल 900 करोड़ रुपए की सड़क निर्माण कार्य हेतु सौगात मिली है, जिन जिन सड़कों का चौड़ीकरण व गड्ढा मुक्त करना है। उसे गुणवत्तापूर्ण तथा तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए। अधिशासी अभियंता नगर पालिका पीडीडीयू नगर को पानी का टैंक जरूरतमंदों तक पहुंचाने के निर्देश दिए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाए। जैसे जानकारी हो उस वार्ड में पानी का टैंक तत्काल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित हो।
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे ओवरब्रिज मझवार (चंदौली) सेतु के नीचे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाए। साथ ही दक्षिण की ओर
सब्जी मंडी का विस्तार किया जाए।
समीक्षा के दौरान मंत्री जी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से पोषण अभियान को गति देने के लिए समन्वित रूप से प्रयास करने की आवश्यकता है। मंत्री जी ने कहा कि इसमें जनभागीदारी की भी आवश्यकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधिगण, सम्मानित व संभ्रांत नागरिकगण, सामाजिक संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि जनपद को कुपोषण मुक्त करने में अपनी महती भूमिका निभाने के लिए आगे आएं।
जनपद में किसानों के खेतों तक सिंचाई के पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसके लिए रोस्टरवार नहरों का संचालन पूरी क्षमता के साथ चलाएं। नहरों की साफ सफाई मानक के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित हो। ताकि किसानों के खेत तक आसानी से नहर का पानी टेल तक पहुंच सके। कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार पाए व्यक्तियों का समय-समय पर फोन कर फीडबैक लिए जाने का निर्देश दिया। कहा कि जनपद में कौशल विकास विभाग की ओर से कैंप का आयोजन कर अधिक से अधिक नव युवकों को रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व जनपद की अन्य सड़कों को पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी से निर्मित कराए जाने तथा खराब हो चुकी सड़कों पर तत्काल मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाए ।
जनपद में धान व गेहूं के फसल के अलावा कृषि विभाग अन्य फसलों के पैदावार के विस्तार पर किसानों से समन्वय बनाकर कार्य करें। किसानों का फसल बीमा भी अवश्य कराया जाए। माननीय मंत्री जी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मध्यान भोजन की गुणवत्ता सही हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। रसोइयों की मानदेय समय से खाते में भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
माननीय मंत्री जी ने खनन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ओवरलोडिंग गाड़ियों की धरपकड़ करते हुए विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए जनपद में ओवरलोड गाड़ियां कत्तई न दौड़ें।
मंत्री जी ने जनपद में शतप्रतिशत पात्र लोगों को राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, निराश्रित विधवा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन से आच्छादित करने का निर्देश दिया । वृद्धा पेंशन का सत्यापन काफी पेंडिंग रहने पर नाराजगी व्यक्ति की। माह के अंत तक शत प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित युद्ध स्तर पर करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिया। कहा सभी पात्र वृद्धजनों को पेंशन दिलाना पुनीत कार्य होगा।
माननीय मंत्री जी ने माननीय जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर पेंशन स्वीकृति में सहयोग करने के लिए भी अपील की। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में लक्ष्य के सापेक्ष निर्मित होने वाले आवासों में पारदर्शी ढंग से अपेक्षित प्रगति लाने हेतु सभी नगरीय निकायों के प्रतिनिधि व विधायक गणों के साथ बैठक कर पात्र व्यक्तियों के आवास तेजी से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के निर्माणाधीन अवशेष आवासों को तीव्र गति से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान आवास निर्माण में हुई अनियमितता संज्ञान में आने पर दोषियों के खिलाफ फौरन कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जांच में जो लोग भी दोषी पाए गए हैं। उनके खिलाफ नियमानुसार अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित हो। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत अभी तक नहीं बने सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराए जाने के निर्देश पंचायती राज विभाग को दिये। उन्होंने कहा कि पूर्ण हो चुके सामुदायिक शौचालयों को जनप्रतिनिधियों द्वारा लोकार्पण कराएं। इसके रखरखाव हेतु स्वयं सहायता समूहों को हैंड ओवर कराएं तथा जन सामान्य को शौचालयों के प्रयोग हेतु जागरूक एवं प्रचार- प्रसार किया जाए। सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर को नल से जल योजना के कार्यान्वयन में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित हो।
प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन एवं अमृत सरोवर योजना पर विशेष फोकस कर बेहतर कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कराएं। जनप्रतिनिधि गण इस महत्वाकांक्षी योजना के व्यापक प्रचार प्रसार व कार्यान्वयन में पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन समस्त पेयजल परीयोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराते हुए जनोपयोगी किए जाने के निर्देश दिए।
मंत्री जी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो । सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित भ्रमण कर चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति चेक करें। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही कतई न हो यह सुनिश्चित किया जाए। हेल्थ वैलनेस सेंटर पर चिकित्सकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये। जनप्रतिनिधि गण से अपील किया कि अपने-अपने क्षेत्र की हेल्थ वैलनेस सेंटर पर भ्रमण कर चिकित्सकों एवं अन्य सुविधाओं की मानिटरिंग सुनिश्चित करें। आम जनता को इलाज वह जांच कराने में आसानी हो। चिकित्सकों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस सुनिश्चित हो ।
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को शत-प्रतिशत निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित हो। जूते व मोजे की धनराशि को नियमानुसार अभिभावकों के खातों में प्रेषित हो चुके हो तो बच्चों के लिए ड्रेस जूता मोजा की खरीद करवाने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये। मंत्री जी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आकांक्षी जनपद होने के कारण अधिकारीगण अपने विभाग से संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन विशेष प्राथमिकता से सुनिश्चित कराएं । केंद्र एवं प्रदेश सरकार सभी पात्र व गरीबों को जनकल्याणकारी योजनाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है। जनपद को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु सभी जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर सरकार की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ कार्यान्वित करायें।
अंत में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंत्री जी द्वारा बैठक में प्रतिभाग करने एवं महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मंत्री जी द्वारा बैठक में जो भी दिशा निर्देश दिए गए हैं, उनका प्रभावी रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। मंत्री जी ने माटी कला टूलकिट्स वितरण योजना के अंतर्गत कुम्हारी 06 इलेक्ट्रिक चाक मशीन का निशुल्क वितरण किया। कहा कि इससे लोगों को स्वरोजगार योजना में बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद लक्ष्मण आचार्य, जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, पीडीडीयू नगर विधायक प्रतिनिधि, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, विधायक चकिया कैलाश खरवार, समस्त क्षेत्र पंचायत प्रमुख गण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए डीसी मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*