अधिक से अधिक मतदान के लिए चंदौली पुलिस की अपील, यह है पुलिस अधीक्षक का संदेश
चंदौली जिले में चंदौली पुलिस अधीक्षक की चंदौली जिले के वासियों से एक अपील की गई है।
पुलिस अधीक्षक की अपील.....
ज्यादा से ज्यादा करें मतदान....
चंदौली जिले में चंदौली पुलिस अधीक्षक की चंदौली जिले के वासियों से एक अपील की गई है।
बताते चलें कि चंदौली जिले में सातवां चरण का मतदान 7तारीख को होना है जिस को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली में सभी चंदौली वासियों व समस्त मतदाताओं से आग्रह किया है कि दिनांक 7 मार्च 2022 को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस पावन अवसर को सफल बनाएं ।
वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र बूथ पर पर्याप्त पुलिस सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने अथवा अन्य किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी को प्राप्त होने पर कृपया उसकी सूचना तत्काल 112 नंबर और 9454417379 पुलिस कंट्रोल रूम चंदौली अथवा अपने निकटतम थाने को अवश्य दें। जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके । सोशल मीडिया के प्रत्येक पोस्ट गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने इस अपील में यह भी कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर प्रत्येक पोस्ट गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही है। अफवाह भ्रामक सूचनाओं पर कदापि विश्वास ना करें और ऐसी चीज प्रसारित ना करें जिससे कि आपको कोई पुलिस के द्वारा कार्रवाई करनी पड़े।
चंदौली पुलिस आप सब से अपील करती है कि सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने आपसी सद्भाव एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*