छठ पूजा के पहले पुलिस कर रही एक्सरसाइज, मीटिंग व घाटों का निरीक्षण भी जारी
छठ पूजा के लिए ये होंगी व्यवस्थाएं
जानिए कहां पर क्या क्या रहेगा तैनात
गोताखोर व सादी वर्दी वाली पुलिस की खास व्यवस्था पर जोर
चंदौली जिले में सूर्योपासना पर्व छठ के दृष्टिगत उच्च कोटि की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार चन्दौली पुलिस के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा सम्बन्धित विभाग एवं अधिकारीगण के साथ लगातार तैयारियों का जायजा लेने के साथ साथ स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि जनपद के विभिन्न घाटों, पोखरों, नहरों आदि का निरीक्षण कर साथ ही साथ वहां की गई तैयारियों, के साथ साथ साफ सफाई व प्रकाश की व्यवस्था के बारे में व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही। गहरे स्थानों पर गोताखोरों की तैनाती एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए आयोजकों व वहां मौजूद रहने वाले लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद के प्रत्येक घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल (महिला व पुरुष) वर्दी एवं सादे वस्त्रों में तैनात किए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक घाट पर गोताखोर तैनात किए जाएंगे। इसके साथ साथ यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए और लोगों के आवागमन में कोई समस्या न होने के लिए पुलिस व यातायात से जुड़े लोगों को निर्देश दिए जा रहे हैं।
इस दौरान विशेष तौर से सड़क व रेल लाइन आदि उन स्थलों का चिन्हीकरण कर पुलिस बल तैनात किये जाएंगे, जहां से लोग अधिक संख्या में निकलते व क्रॉस करते रहते हैं। स्थानीय लोगों, आयोजकों के साथ लगातार बैठकें कर समस्याओं से अवगत होने की कोशिश की जा रही है और उसका निराकरण कराने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*