विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से एक्टिव दिखे कप्तान, बैठक कर दिए कई निर्देश
विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव दिखे कप्तान
बैठक कर दिए कई निर्देश
चंदौली जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस प्रेक्षक महोदय एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के साथ बैठक की गयी ।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज पुलिस प्रेक्षक महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक सदर/आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में बैठक की गयी।
इस बैठक के दौरान विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए चुनाव के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों, पोलिंग बूथ/स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल आदि स्थानों पर पुलिस प्रबंधन, जनपद/राज्य की सीमाओं, विभिन्न स्थानों पर बने बैरियर/चेकिंग प्वाइंट पर लगातार सतर्कता पूर्वक सघन चेकिंग करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*