ओरिएंटल कॉलेज में कंप्यूटर क्लास और स्मार्ट क्लास का उद्घाटन, मुख्य अतिथि रहे ब्लाक प्रमुख अजय सिंह खलनायक
चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के धानापुर में ओरिएंटल कॉलेज में कंप्यूटर क्लास और स्मार्ट क्लास उद्घाटन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धानापुर ब्लाक प्रमुख श्री अजय सिंह (खलनायक )जी मौजूद रहे। विद्यालय के प्रिंसिपल अब्दुल जफर खां मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किए।
आप को बता दें कि ब्लाक प्रमुख अजय सिंह खलनायक ने कंप्यूटर क्लास व स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों के प्रति बताया आप लोग खूब मेहनत और मन लगा कि पढ़ें ताकि विद्यालय का नाम रोशन हो सके । मुझे आप लोगों को संबोधित करने में खुशी महसूस करता हूं जो आज के युवा हैं और कल देश के जिम्मेदार नागरिक होंगे। मैं और हमारा पूरा समर्पित शिक्षक दल अपने बच्चों के लिए उनके माता-पिता द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रति जो भी सहयोग हमसे हो सकेगा धानापुर ब्लाक से मै उसको अवश्य पूरा करूंगा और जो भी गरीब परिवार जिसके पास पढ़ने के लिए कापी किताब की व्यवस्था नहीं हो पाती है फीस नहीं भर पाते हैं हमें अगर पता चला तो मैं उनको पूरा सहयोग करूंगा । इसके अलावा खेलकूद की सामग्री भी बच्चों के प्रति मैं पूरा करूंगा ।
उद्घाटन के दौरान, ओरिएंटल कॉलेज के डायरेक्टर आतिफ भाई,नौशाद सर,अरशद खान, दीपक,कपिल, किरण ,रोशनी सिंह ,आयशा खान ,शहज़ादी, काजल सिंह ,मुस्कान, सरगम सर, राधेश्याम सान सर, अनस .और बीजेपी के बूथ अध्यक्ष रुस्तमखान भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*