जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में गेहूं खरीद केन्द्र का जायजा लेने निकले डीएम साहब, दिए ऐसे निर्देश

नवीन मंडी में स्थापित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया। कहा कि जिले में 1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरु हो गई है किसानों से गेंहू खरीद की पारदर्शिता बनी रहे। इस बाबत निरीक्षण करते समय केन्द्र पर पंखा, नमी मापक यंत्र, काटा, बोरा तथा पर्याप्त मात्रा में पाया गया। 
 

40 केन्द्रों पर 83 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए हैं निर्देश

 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मुख्यालय स्थित नवीन मंडी में स्थापित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया। कहा कि जिले में 1 अप्रैल से गेहूं खरीद शुरु हो गई है किसानों से गेंहू खरीद की पारदर्शिता बनी रहे। इस बाबत निरीक्षण करते समय केन्द्र पर पंखा, नमी मापक यंत्र, काटा, बोरा तथा पर्याप्त मात्रा में पाया गया। 
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण पंजिका, शिकायत पंजीकरण रजिस्टर एवं समस्त अभिलेखों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने वजन कर रखे गये गेहूं के बोरे को पुन: अपने सामने वजन कराया तो मानक के अनुसार सही पाया गया। गोदाम में रखे बोरा का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि रजिस्ट्रेशन के अनुसार ही नम्बर लगाकर कृषको के गेहूं का वजन कराया जाय ताकि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त न होने पाये। डीएम ने कृषक सुनील सिंह से उनके खतौनी व रजिस्ट्रेशन से मिलान कराया। 

DM Chandauli Genhu

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित कामन गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रूपये प्रति कुन्तल की दर से क्रय किया जा रहा हैं। गेहूं खरीद केवल पंजीकृत कृषको से की जा रही हैं।  जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित तहसील में पोर्टल पर लंबित गेहूं खरीद रजिस्ट्रेशन का लेखपाल के माध्यम से सत्यापित कराते हुए गेहूं की खरीद समय से सुनिश्चित किया जाय। अनावश्यक लंबित न रखा जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर एवं तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी के सीयूजी नंबर बनाए गए हैं। 

उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक खरीद केंद्र पर बैनर लगाया जाए। जिस पर गेहूं खरीद का मूल्य, केंद्र प्रभारी का नाम, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एसडीएम का नाम व मोबाइल नंबर और खरीद के मानक प्रदर्शित किए जाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 83 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित है। जनपद में 40 क्रय केन्द्र बनाया गया है। नवीन मण्डी गेट पर हेल्फडेस्क बनाने के निर्देश दिए। समय से सूचि चस्पा किया जाय। अगले दिन गेंहू विक्रय के लिये आने वाले किसानों से एक दिन पूर्व सम्पर्क कर अवगत करवाया जाए। अबतक कुल 1367 रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा किए जा चुके हैं। 

DM Chandauli Genhu


          निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी (वित्त0रा0) उमेश मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार, डिप्टी आर. एम.ओ. अनूप श्रीवास्तव,  मण्डी सचिव, तहसीलदार सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*