जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

उद्योग बंधु की बैठक में इन दो अफसरों पर नाराज हो गए डीएम साहब, सारे अफसरों को चेतावनी

जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। 
 
इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत की निर्बाध व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई के साथ ही सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित

चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु एवं औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक माहौल को अनुकूल बनाए रखने के दृष्टिगत इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत की निर्बाध व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई के साथ ही सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित रखने के साथ साथ उद्यमियों की समस्याओं का फौरन निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश संबंधित विभाग के अफसरों को दिए।

MEETING HALL

मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी उद्यमी को अनावश्यक परेशान न होना पड़े, इसका सभी विभागों को विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनपद में औद्योगिक विकास हेतु अनुकूल वातावरण तैयार करना शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता में है। अतः बैठक में उद्यमियों की जो भी विषय या समस्याऐं आती हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। 
       

बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में सड़क एवं खाली स्थानों पर अतिक्रमण के प्रकरण पर उप जिलाधिकारी मुगलसराय एवं यूपी एसआईडीसी अधिकारी को अतिक्रमण हटाने की कारवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।

 इंस्पेक्टर जनरल स्टैंप  एवं रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के नाम बने बैंक गारंटी प्रपत्र के भुगतान संबंधित प्रकरण को मंडल स्तरीय उद्योग बंधु में प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया। यूपीएसआईडीसी के अधिकारी को सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की नालियों की साफ-सफाई एवं मरम्मत का कार्य अभिलंब करा लिया जाए। बारिश से पूर्व कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र फेज- 2 की रोड नंबर-15 एवं 3 को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा नहीं बनवाए जाने की शिकायत पर नाराजगी जाहिर करते हुए बारिश से पूर्व सड़क को प्रत्येक दशा में बनवा लिए जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दिया। 

औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 के प्रवेश मार्ग के सामने स्थित अर्ध निर्मित सड़क को 2 सप्ताह में मानक के अनुरूप कार्य कराते हुए पूर्ण कराने के सख्त निर्देश लोक निर्माण विभाग के अभियंता को दिए गए।
           CHANDAULI

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समिति के समक्ष उद्यमियों द्वारा जो भी समस्याएं रखी जाती हैं, प्रत्येक दशा में 15 दिन के अंदर इसका समुचित समाधान सुनिश्चित कराया जाए। 
            
इस अवसर पर जिला उपायुक्त उद्योग अधिकारी गौरव मिश्रा, यूपीसीडा के अधिकारी, विद्युत विभाग, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग/ अग्निशमन विभाग के अधिकारीगण, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री देव भट्टाचार्य, डीएस मिश्रा, चंद्रेश्वर जायसवाल सहित प्रमुख उद्यमीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*