जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चुनाव के पहले बार्डर इलाके में ऐसी होगी चौकसी, अन्तर्राज्जीय गोष्ठी में बनायी गयी रणनीति

चंदौली जिले में आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु किये जा रह....
 

चंदौली जिले के जिलाधिकारी व एसपी ने बिहार के अफसरों के साथ साझा की रणनीति

यह है योजना
 

चंदौली जिले में आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु किये जा रहे विभिन्न तैयारियों एवं कार्यवाहियों के दृष्टिगत जनपद चन्दौली की सीमा से लगने वाले बिहार प्रांत के कैमूर जनपद के सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनपद चन्दौली के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में बैठक आहूत की गई, जिसमें एक दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने की बातें तय हुयीं। 

इसके साथ ही साथ सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में रहने वाले अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने/कड़ी निगरानी रखने, सीमावर्ती जनपदों में पड़ने वाले आवागमन के मार्गो की जानकारी एवं उनपर लगातार बैरियर /पिकेट लगातार चेकिंग व पेट्रोलिंग किए जाने, राज्य सीमा पर पड़ने वाली नदियों में पेट्रोलिंग तथा असामाजिक/अवैध कार्यों पर नजर रखने के साथ-साथ अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी/परिवहन को रोकने, ऐसे कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए एक-दूसरे को अपने यहां से वांछित/वारंटी अभियुक्तों/अपराधियों की सूची/जानकारी साझा करते हुए सीमावर्ती थानों द्वारा आपसी समन्वय व नियमित संवाद स्थापित करते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

DM SP Meeting with Bihar Officers

 नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं स्थानीय निवासियों/वनवासियों में सुरक्षा की भावना को जागृत करने हेतु लगातार संयुक्त रूप से कांबिंग करने तथा हाईवे पर स्थित होटल/ढाबों को लगातार चेक करने सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी चंदौली के द्वारा बयान जारी करके चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए चल रही अपनी ओर से सारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*