जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM संजीव सिंह ने किया "सघन मिशन इंद्रधनुष"द्वितीय चरण का शुभारंभ

 चंदौली जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली से "सघन मिशन इंद्रधनुष" द्वितीय चरण का शुभारंभ संजीव सिंह- जिलाधिकारी चंदौली द्वारा फीता काटकर काटकर किया गया I 
 
"सघन मिशन इंद्रधनुष" द्वितीय चरण का हुआ शुभारंभ
 अब होगा शत-प्रतिशत बच्चों का टीका करण

 चंदौली जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली से "सघन मिशन इंद्रधनुष" द्वितीय चरण का शुभारंभ संजीव सिंह- जिलाधिकारी चंदौली द्वारा फीता काटकर काटकर किया गया I DM Sanjeev Singh launched Intensified Mission

सघन मिशन इंद्रधनुष के प्रथम चरण में विशेष उपलब्धियों के लिए स्वास्थ्य  विभाग को बधाई देते हुए,जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग इस अभियान में पूर्ण सहयोग करेंगे I ए.एन.एम.आशा कार्यकत्री एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री विशेष रुप से अपने कार्यों को संवेदनशीलता के साथ करेंगी I ग्राम प्रधानों का पूर्ण सहयोग रहेगा,इसके लिए सभी ग्राम प्रधानों को व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों को सूचित किया जाए और उनका सहयोग लिया जाए  I 

DM Sanjeev Singh


उन्होंने कहा जब हम सभी मिलकर एकजुटता के साथ कार्य करेंगे तो यह अभियान अवश्य सफल होगा और शत-प्रतिशत बच्चों का टीका करण सुनिश्चित होगाI

 DM Sanjeev Singh launched Intensified Mission Indradhanush

इस अवसर पर डॉक्टर वाई.के.राय-मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली ने कहा "सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान" एवं नियमित टीकाकरण  का लक्ष्य है कि  सभी बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित किया जाए I संपूर्ण बच्चे टीकाकरण से युक्त होंगे तभी वे पूरी तरह से रोग मुक्त होंगे,यही लक्ष्य पाना हमारा संकल्प है I 

DM Sanjeev Singh launched Intensified Mission Indradhanush

उक्त कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,एस.एम ओ. डब्ल्यू.एच.ओ.,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, प्रभारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य जनपद स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे I

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*