DM संजीव सिंह ने किया "सघन मिशन इंद्रधनुष"द्वितीय चरण का शुभारंभ
अब होगा शत-प्रतिशत बच्चों का टीका करण
चंदौली जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली से "सघन मिशन इंद्रधनुष" द्वितीय चरण का शुभारंभ संजीव सिंह- जिलाधिकारी चंदौली द्वारा फीता काटकर काटकर किया गया I
सघन मिशन इंद्रधनुष के प्रथम चरण में विशेष उपलब्धियों के लिए स्वास्थ्य विभाग को बधाई देते हुए,जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग इस अभियान में पूर्ण सहयोग करेंगे I ए.एन.एम.आशा कार्यकत्री एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री विशेष रुप से अपने कार्यों को संवेदनशीलता के साथ करेंगी I ग्राम प्रधानों का पूर्ण सहयोग रहेगा,इसके लिए सभी ग्राम प्रधानों को व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों को सूचित किया जाए और उनका सहयोग लिया जाए I
उन्होंने कहा जब हम सभी मिलकर एकजुटता के साथ कार्य करेंगे तो यह अभियान अवश्य सफल होगा और शत-प्रतिशत बच्चों का टीका करण सुनिश्चित होगाI
इस अवसर पर डॉक्टर वाई.के.राय-मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंदौली ने कहा "सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान" एवं नियमित टीकाकरण का लक्ष्य है कि सभी बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित किया जाए I संपूर्ण बच्चे टीकाकरण से युक्त होंगे तभी वे पूरी तरह से रोग मुक्त होंगे,यही लक्ष्य पाना हमारा संकल्प है I
उक्त कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,एस.एम ओ. डब्ल्यू.एच.ओ.,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, प्रभारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य जनपद स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे I
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*