निर्भीक होकर शत - प्रतिशत मतदान करने की अपील : DM
चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिन्हित संवेदनशील बूथ सतपोखरी एवं दुलहीपुर में मतदाताओं के साथ बैठक की।
Feb 7, 2022, 18:24 IST
निर्भीक होकर शत - प्रतिशत मतदान करने की अपील
चंदौली जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिन्हित संवेदनशील बूथ सतपोखरी एवं दुलहीपुर में मतदाताओं के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी मतदाताओं से परिवार के सभी वोटर सदस्यों, विशेष रूप से महिलाओं एवं नए युवा मतदाता सहित आगामी 7 मार्च को शत - प्रतिशत मतदान करने की अपील की ।
इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को डराता या धमकाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री, परिवहन या निष्कर्षण करता है , तो उसकी गोपनीय सूचना अवश्य दें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*