जिले में चिन्हित 946 बूथों पर निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार रहेगी वेब कास्टिंग की व्यवस्था
मतदान होने से 48 घंटे पूर्व मतदान केन्द्रों/बूथों को सैनिटाइज कराना सुनिश्चित
पर्याप्त मास्क, सेनेटाइजर व हैण्ड ग्लब्स की रहेगी मतदान केंद्रों पर व्यवस्था
चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चिन्हित बूथों पर वेब कास्टिंग से संबंधित तैयारियों के संबंध में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मा0 चुनाव आयोग के मंशानुरूप जिला प्रशासन जनपद में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतदान कराने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कहा कि विधानसभा निर्वाचन को पूरी संवेदनशीलता के साथ संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है। मतदान स्थलों में कोविड-19 गाइडलाइन का विशेष पालन सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान कराने के लिए बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियों के लिए मतदान केंद्रों पर शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रहे। इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर शौचालय एवं परिसर की बेहतर साफ़-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि वेबकास्टिंग वाले बूथों पर मैन पावर की तैनाती समय से सुनिश्चित कर लिया जाए । वेबकास्टिंग में लगे कर्मचारियों की समय से समुचित ट्रेनिंग भी सुनिश्चित करें। चिन्हित बूथों की मैपिंग,नेटवर्क व विद्युत की व्यवस्था आदि सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि सभी कोविड हेल्प डेस्को पर रेड इंफ्रा थर्मामीटर , पर्याप्त मास्क, सैनिटाइजर एवं हैंड ग्लब्स की व्यवस्था सुनिश्चित रहे ।मतदान के पश्चात उपयोग किये हैंड ग्लब्स, मास्क आदि के समुचित निस्तारण की भी व्यवस्था सुनिश्चित हो। सभी बूथों पर व्हील चेयर का प्रबंध व मानक के अनुसार रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित हो। अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बूथों पर समस्त आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित हो इसमे लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जाएगी।
इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्री अजितेंद्र नारायण, रिटर्निग अधिकारी गण ,समस्त खंड विकास अधिकारी/एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*