जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ईवीएम मशीन बदले जाने के वायरल वीडियो पर डीएम ने दिया सफाई

चंदौली जिले में सोशल मीडिया पर ईवीएम बदले जाने का एक वीडियो/ऑडियो वायरल किया जा रहा है,
 

चंदौली जिले में सोशल मीडिया पर ईवीएम बदले जाने का एक वीडियो/ऑडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि जनपद का कार्मिक अन्य जनपद में चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहा है तथा ईवीएम बदलने का दबाव रहा  ।

इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि जनपद के निर्वाचन कार्मिकों को किसी भी अन्य जनपद में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा ड्यूटी पर नहीं भेजा गया है तथा ना ही किसी अन्य जनपद द्वारा कार्मिकों की कोई मांग की गई ।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हो चुकी है । प्रश्नगत वीडियो का जनपद से कोई लेना नही है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*