प्रेरणा एप पर अपलोड होगा छात्रों को डाटा, शासन ने 20 मई तक की अंतिम तिथि का किया ऐलान
पंजीकरण के साथ ही प्रत्येक छात्र का डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा
ड्रेस के बदले भेजा जायेगे 1100 रुपये
चंदौली जिले में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले परिषदीय स्कूलों के छात्रों का डाटा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए शासन ने 20 मई तक की अंतिम तिथि तक का ऐलान किया है। इसके बाद ही डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक छात्र के अभिभावक के खाते में ड्रेस के बदले 1100 रुपये भेजा जाएगा।
शासन ने सभी छात्रों का पंजीकरण कर डेटा प्रेरणा पोर्टल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। शासन ने परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे और बैग के लिए धनराशि उनके अभिभावकों के खाते में पहुंचाने की व्यवस्था की है।
चालू सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों का निर्धारित समय से पहले प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाएगा। पंजीकरण के साथ ही प्रत्येक छात्र का डेटा पोर्टल पर अपलोड हो जाएगा। नामांकित छात्र व उनके अभिभावक का आधार नंबर के साथ प्रधानाध्यापक पोर्टल पर पंजीयन कराएंगे। जिन छात्रों का आधार कार्ड नहीं बना होगा, उनका खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नामांकन किट्स के माध्यम से कार्ड बनवाए जाएंगे।
पिछले सत्र के दौरान जिने छात्रों के अभिवावकों के खाते में धनाराशि भेजी गई है। उनकी प्रमाण के रूप में पूर्ण यूनिफार्म, स्वेटर, जूते-मोजे व बैग से सुसज्जित एक फोटो पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक प्रधानाचार्य को जिम्मेदारी दी गई है।
इस संबंध में बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से यूनिफार्म व अन्य सामग्री की धनराशि खाते में जाएगी। नए छात्रों का प्रेरणा पोर्टल पर डेटा अपलोड होगा। प्रधानाचार्य छात्र और उनके अभिवावक का आधार प्रमाणीकरण के साथ प्रेरणा एप से डीबीटी भी करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*