जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विकास की कड़ी में आगे बढ़ता ग्राम सभा भैसौर, गांव में 19वें पक्के कार्य का शुभारंभ

75साल बीत जाने के बाद गांव के मूलभूत समस्याएं बरकरार थीं। गांव में नाली, खड़ंजा, सीसी रोड का काम नहीं हुवा था, जिस रास्ते से ग्रामीणों को प्रतिदिन आना जाना रहता था,
 

गांव में सीसी रोड का कार्य कराते पंकज शुक्ला, गांव में लगातार विकास कार्य से ग्रामीणों में खुशी 

 

चंदौली जिले के विकास खंड बरहनी अंतर्गत स्थित ग्राम सभा भैंसौर के प्रधान प्रतिनधि पंकज शुक्ला ने ग्राम सभा के चहुमुखी विकास का नारा दिया था। वह आज धरातल पर अल्पसमय में साफ दिखाई दे रहा है। इस तरह के कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। 

अब तक आजादी के 75साल बीत जाने के बाद गांव के मूलभूत समस्याएं बरकरार थीं। गांव में नाली, खड़ंजा, सीसी रोड का काम नहीं हुवा था, जिस रास्ते से ग्रामीणों को प्रतिदिन आना जाना रहता था, वह काफी खस्ताहाल था। मेन रास्ते के साथ साथ गांव की गलियों में नाली, खड़ंजा, सीसी कार्य करके अब तक कुल 19वें पक्के काम की शुरुआत करायी गयी है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सोहन यादव के घर से मुख्य मार्ग से जुड़ने वाले मार्ग का सीसी रोड का काम कराया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।

इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि पंकज शुक्ला, सोहन यादव, अंकित शुक्ला, विनोद गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, प्रमोद उपाध्याय, अमरदेव उपाध्याय, पिंटू उपाध्याय, सुशील, अवनीश, दिनेश आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*