जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हरिओम हॉस्पिटल में मनाया गया भगवान धनवंतरी जी का प्राकट्य दिवस

हरिओम हॉस्पिटल की निदेशक डॉ श्रीमती ममता राय ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए प्रसाद मिष्ठान वितरण किया। उक्त अवसर पर 12 पुरुषों व 18 महिलाओं समेत कुल संख्या 30 लोगों ने भाग लिया।
 


चंदौली जिले में आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी जी प्राकट्य दिवस हरिओम हॉस्पिटल नगर चंदौली में आयोजित किया गया। सर्व प्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.शशिकांत मिश्रा,जिला अध्यक्ष आरोग्य भारती चंदौली,ने भगवान धनवंतरी जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प हार अर्पण किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने भगवान धनवंतरी जी की वन्दना किया।

Dhanvantari Jayanti

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. शशिकांत मिश्रा ने कहा कि मानव जीवन को सफल व स्वस्थ्य बनाने में प्राकृतिक चिकित्सा,आयुर्वेद चिकित्सा, बन औषधियों,का प्रयोग सबसे सरल और सहज रूप उपलब्ध हो जाता है।हम सभी जागरूक होकर उसका प्रयोग तथा प्रबंधन करना चाहिए।

 कार्यक्रम का संचालन डा.विवेक सिंह जी,जिला कोषाध्यक्ष ने किया साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि अपने हॉस्पिटल में एक गंभीर रोगी की जान बचाने के लिए वरिष्ठ सेवाभावी कार्यकर्ता श्री धीरज सिंह जी द्वारा निःशुल्क ब्लड दान किया गया जिसकी मैं प्रसंशा करता हूं।  

हरिओम हॉस्पिटल की निदेशक डॉ श्रीमती ममता राय ने उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए प्रसाद मिष्ठान वितरण किया। उक्त अवसर पर 12 पुरुषों व 18 महिलाओं समेत कुल संख्या 30 लोगों ने भाग लिया। कार्य क्रम का समापन शांति पाठ से हुआ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*