हरि ओम हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में डायलिसिस सुविधा का हुआ शुभारंभ
चंदौली जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहा है हरि ओम हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर जिसमें आईसीयू, डायलिसिस, लेप्रोस्कोपी की सुविधाओं सहित अन्य सुविधा भी मौजूद है।
चंदौली जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहा है हरि ओम हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर जिसमें आईसीयू, डायलिसिस, लेप्रोस्कोपी की सुविधाओं सहित अन्य सुविधा भी मौजूद है।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के चंद दूरी पर स्थित हरि ओम हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का उद्घाटन जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा किया गया। हॉस्पिटल में अच्छी सुविधाओं के साथ ही साथ गरीब जनता के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ।
वही इस हॉस्पिटल में आई सी यू, एनआईसीयू, डायलिसिस, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन, जनरल व लेप्रोस्कोपी सर्जरी तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ डायग्नोसिस सेंटर एक ही कैंपस के अंदर मौजूद है।
इन सारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करते हुए अच्छे एवं अनुभवी डॉक्टरों से इलाज करने तथा गरीब जनता को सेवा प्रदान करने के लिए जिला अस्पताल के समीप हॉस्पिटल का शुभारंभ हो चुका है।
इस संबंध में डॉ विवेक सिंह ने बताया कि यह हॉस्पिटल गरीब जनता की सेवा एवं अच्छी सुविधा के लिए जिले में स्थापित किया गया है ताकि जनपद के वासियों को अपनी गंभीर बीमारियों की निजात के लिए वाराणसी जाने की जहमत नहीं उठाई जाए इसके साथ ही साथ 24 घंटे एंबुलेंस सेवा आदि भी मौजूद रहेंगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*