जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हरि ओम हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में डायलिसिस सुविधा का हुआ शुभारंभ

चंदौली जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहा है हरि ओम हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर जिसमें आईसीयू, डायलिसिस, लेप्रोस्कोपी की सुविधाओं सहित अन्य सुविधा भी मौजूद है।

 


चंदौली जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहा है हरि ओम हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर जिसमें आईसीयू, डायलिसिस, लेप्रोस्कोपी की सुविधाओं सहित अन्य सुविधा भी मौजूद है।


 जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के चंद दूरी पर स्थित हरि ओम हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का उद्घाटन जिले के जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा किया गया।  हॉस्पिटल में अच्छी सुविधाओं के साथ ही साथ गरीब जनता के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ।

Dialysis facility inaugurated


वही इस हॉस्पिटल में आई सी यू, एनआईसीयू, डायलिसिस, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन, जनरल व लेप्रोस्कोपी सर्जरी तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ डायग्नोसिस सेंटर एक ही कैंपस के अंदर मौजूद है।

Dialysis facility inaugurated


 

इन सारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करते हुए अच्छे एवं अनुभवी डॉक्टरों से इलाज करने तथा गरीब जनता को सेवा प्रदान करने के लिए जिला अस्पताल के समीप हॉस्पिटल का  शुभारंभ हो चुका है। 

Dialysis facility inaugurated


इस संबंध में डॉ विवेक सिंह ने बताया कि यह हॉस्पिटल गरीब जनता की सेवा एवं अच्छी सुविधा के लिए जिले में स्थापित किया गया है ताकि जनपद के वासियों को अपनी गंभीर बीमारियों की निजात के लिए वाराणसी जाने की जहमत नहीं उठाई जाए इसके साथ ही साथ 24 घंटे एंबुलेंस सेवा आदि भी मौजूद रहेंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*