चंदौली जिले में बदले सभी अधिशाषी अभियंता, जानिए किसको मिला है नया चार्ज
चंदौली जिले में विद्युत विभाग के कई अधिकारियों का तबादला हो गया है। जनपद के विद्युत वितरण खंड चंदौली, मुगलसराय और सकलडीहा के अधिशासी अभियंताओं का तबादला गैर जनपद हो गया है। इस संदर्भ में आदेश जारी करके सभी को नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सकलडीहा के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार सिंह का तबादला वाराणसी जिले के लिए हो गया है। वहीं वाराणसी जिले में तैनात अधिशासी अभियंता जय कृष्णा अब सकलडीहा वितरण खंड का कार्यभार संभालेंगे। इसी तरह अधिशासी अभियंता डिस्कॉम वाराणसी के पद पर काम कर रहे प्रमोद कुमार गुप्ता का स्थानांतरण चंदौली जिले में हुआ है। अब वह चंदौली जिले के नए अधिशासी अभियंता होंगे।
वहीं जिले के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार सिंह को वाराणसी में भेज दिया गया है। अब वह वाराणसी में कार्यभार संभालेंगे। इसके साथ ही साथ अधिशासी अभियंता मुगलसराय के रूप में काम कर रहे प्रवीण कुमार का तबादला प्रयागराज जिले के लिए हो गया है। इनकी जगह पर अधिशासी अभियंता के रूप में मनोज कुमार की तैनाती की गई है। मनोज कुमार जल्द ही मुगलसराय में अधिशासी अभियंता का पदभार संभालेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*