जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चनहटा गांव में गेहूं के खेत में लगी आग 7 बीघे फसल जलकर राख

चंदौली जिले के चनहटा गांव में गुरुवार को गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है। आगलगी की घटना से किसानों में हड़कंप मच गई है
 

गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई

किसान अपने फसल बचाने के लिए सिवान की ओर दौड़ पड़े

फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

चंदौली जिले के चनहटा गांव में गुरुवार को गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है। आगलगी की घटना से किसानों में हड़कंप मच गई है। आज की ऊंची लपटों को देखकर किसान अपने फसल बचाने के लिए सिवान की ओर दौड़ पड़े। हालांकि किसानों ने अपने संसाधन से आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। फिलहाल किसान राहत व मुआवजे की आस लगाए हैं।

इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पवन सिंह ने आगलगी की सूचना पुलिस को दी, जिससे मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसानों का लगभग 7 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी।

 बताया जा रहा है कि चनहटा गांव निवासी जगदीश साहनी, बल्लू यादव, भोला साहनी की गेहूं की फसल पककर तैयार थी और इसकी कटाई होने वाली थी। लेकिन गुरुवार को अचानक लगी आग के कारण जगदीश साहनी का 4 बीघा, बुल्लू यादव का 2 बीघा और भोला यादव का लगभग 1 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा। मौके पर ग्रामीणों ने आगलगी की घटना पर काबू पाने की कोशिशें तेज करने की मांग की है।

 इस घटना के बारे में ग्राम प्रधान पवन सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी गई। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो पूरे इलाके में एक बड़ी तबाही होती।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*