जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के बाद चंदौली के इन उद्यमियों को मिला सम्मान

जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में स्वस्थ व अनुकूल औद्योगिक माहौल है। शासन के निर्देशानुसार उद्यमियों को उद्योग विकसित करने के लिए पूरी सुविधा, सहयोग और सहूलियत मिलती रहेगी।
 

कोरोना काल में बेहतर काम  व योगदान के लिए सम्मान, जिले के कई उद्यमियों को मिला सम्मान, 16 इकाइयों के उद्यमियों को ओडीओपी उपहार


चंदौली जिले में जनपद स्तर पर ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह (GBC-3)का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार चंदौली में किया गया, जिसमें लखनऊ में आयोजित हो रहे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह-3 के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसमें माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देश उद्यमियों को संबोधित किया गया और उत्तर प्रदेश में निवेश व संभावनाओं पर संबोधन किया गया। 

Chandauli Industrialists

Chandauli Industrialists

 उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा जनपद के 3 करोड़ से कम निवेश वाली 16 इकाइयों के उद्यमियों को ओडीओपी उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कोविड-19 महामारी के दूसरी लहर के समय जनपद के 6 आक्सीजन निर्माता इकाइयों के प्रतिनिधियों शाश्वत गैसेस के अमित सिंह,  इंडियन एयर गैस लिमिटेड के लक्ष्मीकांत दीक्षित, अन्नपूर्णा गैसेस के अजय केशरी,  मेडिटेक गैसेस के पीके शाह, विद्या गैसेस एजेंसी के अंजनी सिंहल,  अन्नपूर्णा इंडस्ट्रियल गैसेस को उनके जीवन रक्षक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। 

Chandauli Industrialists

 

इनके अतिरिक्त कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के समय विपिन कुमार अग्रवाल एवं गौतम चौधरी द्वारा जिला चिकित्सालय के एमसीएच विंग को ऑक्सीजन प्लांट अनुदानित किए गए थे।  इस सराहनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया। 

Chandauli Industrialists

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में स्वस्थ व अनुकूल औद्योगिक माहौल है। शासन के निर्देशानुसार उद्यमियों को उद्योग विकसित करने के लिए पूरी सुविधा, सहयोग और सहूलियत मिलती रहेगी। उद्यमियों की जो भी समस्याएं व शिकायतें रहेंगी उनका प्राथमिकता के आधार पर फौरन निस्तारण होगा। जनपद आदर्श इंडस्ट्रियल एरिया बनने की ओर अग्रसर है। 

Chandauli Industrialists

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्र, अध्यक्ष रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन देव भट्टाचार्य, डीएस मिश्र ,श्रीचंद्र जायसवाल, राकेश जायसवाल सहित अन्य उद्यमीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*