स्वास्थ्यकर्मियों ने घर-घर बच्चों को पिलाया पोलियो ड्राप
चंदौली जिले के धानापुर विकास खण्ड के ग्राम सभा रैथा में शुक्रवार को अंतिम दिन पल्स पोलियो अभियान चलाया गया। पल्स पोलियो अभियान के तहत अंतिम दिन शुक्रवार को एएनम मंजू देवी, आशा रीता देवी, चंद्रकला देवी ने घर घर जाकर जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई।वही बच्चों के अभिभावकों को पोलियो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
बीते रविवार को जिला प्रशासन के नेतृत्व में पल्स पोलियो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रत्येक गांवो के चिन्हित प्राथमिक विद्यालयों व अन्य जगहों पर जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो का ड्राफ् पिलाया गया।ताकि बच्चों को भविष्य में पोलियो रोग पर काबू पाया जा सके। इसके लिए सरकार चिन्हित केंद्रों सहित घर घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राफ् पिलाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया गया है।
घर घर पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के तहत एएनम मंजू देवी के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों ने रैथा गांव में अभियान चलाकर बच्चों का पोलियो ड्राफ् पिलाया गया। वही रैथा गांव में वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर राय के नाती वैदिक राय को स्वास्थ्यकर्मियों ने पोलियो ड्राफ् पिलाया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*