होली के हुड़दंग में चड्डी और चोली के धुन पर थिरकते रहे सैयदराजा के पुलिसकर्मी, थाने में मचा हुड़दंग
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना में होली मिलन समारोह कुछ इस अंदाज में मनाया गया कि पुलिस अधीक्षक ने कहीं कम नहीं रही सैयदराजा प्रभारी की होली । पुलिस लाइन में कपड़ा फाड़ हुई तो सैयदराजा थाना परिसर में आवे के बा चड्डी पहन के नहीं त लहंगा चोली में, यह धुन पर थिरकते रहे प्रभारी सैयदराजा व उनके पुलिसकर्मी।
बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न कराने के बाद अपने परिवारों से दूर रहने वाले पुलिसकर्मियों ने होली में सारे गम भुला कर और सारी सीमाओं को तोड़कर - तोड़कर कुछ ऐसे अंदाज में होली मनाया की आप भी देख कर दंग हो जायेंगे कि यही पुलिसकर्मी जो दूसरों को डीजे के साथ थिरकने पर प्रतिबंध लगाते हैं वह अगर अपने पर आ जाते हैं तो किसी होली के हुड़दंगियों से कम नहीं नजर आते हैं ।
कहीं पुलिसकर्मी दुनिया के आशिक दिल बुढ़वन क होता सम्मेलन होली में , आवे के बा चड्डी पहन के ना ही तो घाघरा चोली धुन पर थिरकते रहे। तो दरोगा जी कहां होंगे किसी से पीछे उन्होंने फरले बाटा तकियवा राजा जी, जब दियवा जरल रहल ओ राजा जी , सुतल रहली कोरवा में भोरवा ले दरदिया होला ए राजा जी । तो इस धुन को सुनने के बाद अब कहां रह जाएगा ।
सैयदराजा के थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह से मीना से ना साथी से दिल बहल जाता है मेरा आपके आ जाने से धुन के साथ ही साथ डायल 112 की थीम नागिन धुन पर भी विरक्ति रही और सारे मौज-मस्ती सीमा में डूबे रहे । सभी लोग वही थाने की इस धुन को सुनकर लोग भी रंगीन मूड हो गए थे। वही सारा थाना होली के हुड़दंग में डूब चुका था ना रहे ऐसो साहब ना रही पुलिस । रही केवल होली की हुड़दंग की टोली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*